जम्मू-कश्मीरः एक घर में मिले परिवार के छह लोगों के शव, मचा हड़कंप

जम्मू और कश्मीर ( Jammu and Kashmir Crime News ) से बड़ी खबर सामने आई है. यहां जम्मू शहर में आज यानि बुधवार को एक ही परिवार के छह लोग मृत पाए गए हैं.

author-image
Mohit Sharma
एडिट
New Update
Kashmir News

Kashmir News ( Photo Credit : ANI)

जम्मू और कश्मीर ( Jammu and Kashmir Crime News ) से बड़ी खबर सामने आई है. यहां जम्मू शहर में आज यानि बुधवार को एक ही परिवार के छह लोग मृत पाए गए हैं. सभी मृतकों की बॉडी उन्ही के घर पर संदिग्ध परिस्थियों में मिली है. जम्मू पुलिस के अनुसार एक मकान से 6 बॉडी बरामद की गई हैं. पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि दो बॉडी एक मकान में और चार दूसरे मकान में मिली हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यह घटना जम्मू के बाहरी इलाके तवी विहार की बताई जा रही है. मौत का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है.

Advertisment

पोस्टमार्टम के लिए शवों को मेडिकल कॉलेज में शिफ्ट कर दिया गया

पुलिस जानकारी के अनुसार पोस्टमार्टम के लिए शवों को मेडिकल कॉलेज में शिफ्ट कर दिया गया है. इसके साथ ही पुलिस में के स दर्ज कर मामले में छानबीन शुरू कर दी है. मृतकों की पहचान सकीना बेगम पत्नी गुलाम हसन और उसकी दो बेटियां नसीमा अख्तर और रुबीना बानो, बेटा जफर सलीम आदि के रूप में हुई है. वहीं, इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. घटना को लेकर लोगों में तरह-तरह की चर्चा है.

Source : News Nation Bureau

कश्मीर में हत्या जम्मू-कश्मीर Jammu and Kashmir Police Jammu and Kashmir news जम्मू-कश्मीर पुलिस
      
Advertisment