जम्मू-कश्मीर: मुठभेड़ में घायल हुए एक नागरिक की इलाज के दौरान मौत

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले के रेडवानी इलाके में शुक्रवार को आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ में घायल हुए एक नागरिक की मौत हो गई.

author-image
Mohit Sharma
New Update
Jammu and Kashmir

Jammu and Kashmir( Photo Credit : File Pic)

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले के रेडवानी इलाके में शुक्रवार को आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ में घायल हुए एक नागरिक की मौत हो गई. इससे पहले, पुलिस ने कहा कि कुलगाम में मुठभेड़ में सेना का एक जवान और एक नागरिक घायल हो गया, जो पुलिस और सुरक्षा बलों की एक संयुक्त टीम को उस क्षेत्र में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में इनपुट मिलने के बाद शुरू हुआ था. जब सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी की, तो वहां छिपे आतंकवादियों ने गोलियां चला दीं, जिसपर सुरक्षाकर्मियों ने जवाबी कार्रवाई की और मुंहतोड़ जवाब दिया.

Advertisment

हाल ही में अपने एक बयान में पुलिस ने कहा कि, "एक नागरिक मंजूर लोन ने दम तोड़ दिया. घायल सेना के जवान किरण सिंह 1आरआर को श्रीनगर के 92 बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया है. तलाशी अभियान समाप्त हो गया."

पिछले कुछ महीनों में जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच कई मुठभेड़ हुई हैं. कई आतंकवादी और उनके कमांडरों का सफाया कर दिया गया है. अधिकांश ऑपरेशन पुलिस और सेना द्वारा संयुक्त रूप से विशिष्ट खुफिया सूचनाओं के आधार पर किए गए हैं. साथ ही समय-समय पर सर्च ऑपरेशंस भी चलाए जाते हैं ताकि आतंकियों पर काबू पाया जा सके. 

ये खबर आईएएनएस से ली गई है

Source : News Nation Bureau

kishtwar jammu police civilion Jammu and Kashmir police attack in JK srinagar attack on police terrorist attack in JK Search operation
      
Advertisment