Jammu and Kashmir: जम्मू और कश्मीर के अखनूर से दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. यहां एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई है, जिसमें 21 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है. हादसे में 40 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि अखनूर के पास एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई. बचाव अभियान जारी है. जम्मू-कश्मीर के परिवहन आयुक्त राजिंदर सिंह तारा ने जानकारी देते हुए बताया कि अखनूर के पास एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई. घटना में अब तक 21 लोगों के हताहत होने की खबर है और 40 लोग घायल हुए हैं.
J&K | Akhnoor bus accident | Till now 15 casualties have been reported and 15 people have been injured in the incident: Rajinder Singh Tara, Transport Commissioner, J&K https://t.co/c5cfObj1Hn
— ANI (@ANI) May 30, 2024
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यूपी के हाथरस से जम्मू पहुंचने के बाद रियासी जा रही बस अखनूर के टांडा के पास गहरी खाई में गिर गई. बस में सवार कई लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए. घायलों को अखनूर अस्पताल में शिफ्ट किया गया. पुलिस, एसडीआरएफ और सेना का बड़ा रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. रेस्क्यू टीम के मुताबिक बस में करीब 70 से ज्यादा लोग सवार थे. 7 लोगों को जम्मू मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. 21 लोगों की मौत हुई है, रेस्क्यू का काम लगातार जारी है.
#WATCH | Rajinder Singh Tara, Transport Commissioner, J&K says, " The bus was going towards Shiv Khori. The cut here is very ordinary and there shouldn't have been any difficulty, but maybe the driver fell asleep, he couldn't negotiate the cut. Instead of taking the turn, bus… https://t.co/c5cfObjzwV pic.twitter.com/JPchJ8G5Jd
— ANI (@ANI) May 30, 2024
जम्मू-कश्मीर के परिवहन आयुक्त राजिंदर सिंह तारा ने कहा कि बस शिव खोरी की ओर जा रही थी. यहां कट बहुत सामान्य है, यहां कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए थी लेकिन शायद ड्राइवर को नींद आ गई थी...बस मुड़ने के बजाय सीधे चली गई और फिर नीचे गिर गई...इस दुर्घटना में करीब 15 लोग की मृत्यु हुई है और करीब 15 लोग घायल हुए हैं. घायलों को अखनूर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है और जिनकी हालत गंभीर है, उन्हें जम्मू रेफर किया जा रहा है..."
हादसे में घायल श्रद्धालु इस प्रकार हैं-
(1) कृष्णा (उम्र 13 वर्ष) पुत्र - जय बीर सिंह निवासी अलीगढ़ यू.पी.
(2) जय बीर सिंह (उम्र 42 वर्ष) पुत्र गुरा सिंह निवासी अलीगढ़ यू.पी.
(3) सुभाष चंद (उम्र 39 वर्ष) पुत्र लाल सिंह निवासी रामपुर, मथुरा उ.प्र.
(4) संजय कुमार (उम्र 40 वर्ष) पुत्र गुरा सिंह निवासी हाथरस यू.पी.
(5) यगुशा (उम्र 32 वर्ष) पत्नी धर्मवीर निवासी वरमुंडा, भरतपुर राजस्थान
(6) राजवती (उम्र 59 वर्ष) पत्नी सतवीर निवासी भरतपुर राजस्थान
(7) शांति (उम्र 65 वर्ष) पत्नी मोहिंदर निवासी अलीगढ़ यू.पी
(8) बिलाल देवी (उम्र 50 वर्ष) पत्नी गौतम निवासी अलीगढ़ यू.पी.
(9)राधिका (उम्र 28 वर्ष) पत्नी पवन कुमार निवासी अलीगढ़ यू.पी
(10) सतवीर (उम्र 37) पत्नी गंगाली सिंह निवासी यू.पी
(11) गोमिता (उम्र 24 वर्ष) पत्नी रिंकू शर्मा निवासी अलीगढ़ यू.पी.
(12) अंकुशा (5 वर्ष) पुत्री पवन कुमार निवासी अलीगढ़ यू.पी
(13) मुन्नी देवी (50 वर्ष) पत्नी अमर सिंह निवासी भरतपुर, राजस्थान
(14) सुनीता (उम्र लगभग 35 वर्ष पत्नी बॉबी निवासी अलीगढ़ यू.पी.)
(15) जतिन (उम्र 17 वर्ष) पुत्र शमशेर निवासी लालपुर यू.पी.
(16) काजल (उम्र 16 वर्ष) पुत्री सितेन्द्र निवासी अलीगढ़ यू.पी
(17) गीता देवी (उम्र 25 वर्ष) पत्नी शीशुपाल निवासी हाथरस यू.पी.
(18) अमरावती (उम्र 59 वर्ष) पत्नी रणबीर निवासी मथुरा, यूपी
(19) कमलेश (उम्र 45 वर्ष) पत्नी चंदर पाल निवासी नया अलीगढ यू.पी.
(20) अंजू (18 वर्ष) पुत्री शीशू पाल निवासी नया अलीगढ यू.पी
(21) रघुवीर सिंह (उम्र लगभग 70 वर्ष) पुत्र हरदानी सिंह निवासी यू.पी.
Source : News Nation Bureau