भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई में 2 पाकिस्तानी सैनिक मरे, सीज़फायर उल्लंघन के बाद शुरु हुई थी गोलीबारी

बुधवार को रजौरी और पूंछ सेक्टर में तीन बार पाकिस्तानी सैनिकों ने सीज़फायर का उल्लंघन करत हुए भारी गोलीबारी की।

बुधवार को रजौरी और पूंछ सेक्टर में तीन बार पाकिस्तानी सैनिकों ने सीज़फायर का उल्लंघन करत हुए भारी गोलीबारी की।

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई में 2 पाकिस्तानी सैनिक मरे, सीज़फायर उल्लंघन के बाद शुरु हुई थी गोलीबारी

एलओसी पर पाकिस्तान द्वारा बार बार सीज़फायर उल्लंघन करने के बाद भारतीय सेना की तरफ से हुई जवाबी कार्रवाई में दो पाकिस्तानी सैनिक मारे गए हैं।

Advertisment

बता दें कि बुधवार को रजौरी और पूंछ सेक्टर में तीन बार पाकिस्तानी सैनिकों ने सीज़फायर का उल्लंघन करत हुए भारी गोलीबारी की। जिसके बाद भारतीय सैनिकों की तरफ से भी मुंहतोड़ जवाब दिया गया।

एक अधिकारी ने बताया , 'बुधवार को भीम्बर गली सेक्टर में भारतीय जवानों द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तानी सेना के दो जवान मारे गए हैं।'

पाकिस्तानी सेना ने एलओसी पर तीन स्थानों पर बिना उकसावे के अंधाधुंध गोलीबारी और गोलाबारी की, जिसका भारतीय सेना ने करारा जवाब दिया।

पिछले चार दिनों में पाकिस्तान की तरफ से अब तक 10 बार सीज़फायर का उल्लंघन किया गया है। बता दें कि 1 जनवरी के बाद से अब तक कुल 14 बार पाकिस्तान ने सीज़फयार का उल्लंघन किया है। एलओसी के पास हुए इस हमले में अब तक 1 नागरिक की मौत हुई है जबकि 7 अन्य लोग घायल हो गए हैं।

वहीं बुधवार को भी एलओसी के पास दो जगहों पर पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा सीज़ फायर का उल्लंघन किया गया। हालांकि भीम्बर के पास भारतीय सैनिकों द्वारा जवाबी कार्रवाई के दौरान दो पाकिस्तानी सैनिकों की मौत हो गई।

इसे भी पढ़ेंः राष्ट्रपति चुनाव के पहले दिन पति-पत्नी समेत 6 लोगों ने किया नामांकन

Source : News Nation Bureau

indian-army kashmir jammu Pakistani Soldiers Pakistani soldiers killed
      
Advertisment