श्रीनगर के नौहटा इलाके में आतंकवादियों ने सीआरपीएफ और पुलिस पर ग्रेनेड से हमला किया। इस हमले में 1 पुलिस वाले की मौत हो गई और 11 जवान घायल हो गए। घायलों में 4 सीआरपीएफ और 7 पुलिसवालें है। घायलों को आर्मी और पुलिस के अस्पतालों में भर्ती करा दिया गया है।
पुलिस अधिकारी के अनुसार,' दिनभर की ड्यूटी के बाद लौट रहे पुलिस पार्टी पर आतंकवादियों ने गंजबक्स पार्क के पास शाम 7 बजे के पास हमला किया। अधिकारी ने बताया किया इसी इलाके में खुरापाती तत्वों ने पुलिस वालों को पत्थरबाजी में उलझा दिया था।
हमले के बाद सुरक्षा बल पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं।