/newsnation/media/post_attachments/images/2019/08/08/kashmir-situation-595-21.jpg)
ईरान का कहना है कि वह जम्मू एवं कश्मीर को लेकर भारत सरकार के फैसले पर बारीकी से नजर बनाए हुए है और उसे उम्मीद है कि नई दिल्ली और इस्लामाबाद 'क्षेत्रीय लोगों के हितों की रक्षा' के लिए शांतिपूर्ण तरीका अपनाएंगे और आपस में बातचीत करेंगे. ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सैय्यद अब्बास मौसवी ने बुधवार को एक बयान में कहा, 'ईरान, जम्मू एवं कश्मीर को लेकर भारत सरकार के फैसले और क्षेत्र में चल रहे घटनाक्रम पर भारतीय और पाकिस्तानी अधिकारियों द्वारा दी गई जानकारियों पर बारीकी से नजर बनाए हुए है.'
यह भी पढ़ें: दुनियाभर की महिलाओं के लिए चैंपियन थीं सुषमा स्वराज, इवांका ट्रंप ने किया याद
एआरवाई न्यूज के अनुसार, उन्होंने आगे कहा, 'ईरान को उम्मीद है कि उसके क्षेत्रीय मित्र और साथी - भारत और पाकिस्तान- क्षेत्रीय लोगों के हितों की रक्षा के लिए शांतिपूर्ण तरीका अपनाएंगे और प्रभावी कदम उठाने के लिए बातचीत करेंगे.'
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान को अब सऊदी अरब ने दिया बड़ा झटका, सभी पाकिस्तानी डॉक्टरों को देश छोड़ने का आदेश
ईरान की यह प्रतिक्रिया भारत द्वारा जम्मू एवं कश्मीर का विशेष दर्जा हटाए जाने और लद्दाख को एक अलग भाग में बांटने के बाद आई है. पाकिस्तान ने भारत के इस फैसले का विरोध करते हुए इस्लामाबाद में भारतीय दूत को निष्कासित कर दिया है और दोनों देशों के बीच व्यापार संबंधों को भी निलंबित कर दिया है.
Source : IANS