जम्मू एवं कश्मीर : शोपियां में आतंकवादियों ने युवक की गोली मारकर हत्या की

एक पुलिस अफसर ने कहा,

author-image
yogesh bhadauriya
एडिट
New Update
जम्मू एवं कश्मीर : शोपियां में आतंकवादियों ने युवक की गोली मारकर हत्या की

जम्मू एवं कश्मीर के शोपियां जिले की घटना

जम्मू एवं कश्मीर के शोपियां जिला में बुधवार को आतंकवादियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने यह जानकारी दी. एक पुलिस अफसर ने कहा, "बेम्नीपोरा गांव निवासी तनवीर अहमद दार (24) की गंभीर रूप से घायल होने के कारण तत्काल मौत हो गई."

Advertisment

यह भी पढ़ें- जम्मू कश्मीर : सेना और सुरक्षाबलों ने आतंकियों के एक खूफिया ठिकाने का किया भंडाफोड़

बता दें आतंकी लगातार घाटी में अशांति फैलाने के लिए प्रयासरत रहते हैं इससे पहले रविवार को ही जम्मू एवं कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर पाकिस्तानी की तरफ से की गई गोलीबारी में भारत का एक जवान शहीद हो गया था. रक्षा विभाग के सूत्रों ने रविवार को यह जानकारी दी. सूत्रों के अनुसार, पाकिस्तानी सैनिकों ने शनिवार देर रात बिना किसी उकसावे के युद्ध विराम का उल्लंघन कर शाहपुर क्षेत्र में गोलीबारी शुरू की यह गोलीबारी रविवार सुबह तक चलती रही. सूत्रों ने कहा, 'गोलीबारी में एक जवान घायल हो गया, जिसने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया. वहीं, इसके बाद फिर नौशेरा सेक्टर में एलओसी के किनारे पाकिस्तान की ओर से संघर्ष विराम का उल्लंघन किया गया.

Source : IANS

Terrorist Shopian District Jammu and Kashmir indian-army
      
Advertisment