Jammu-Kashmir : पुंछ-जम्मू नेशनल हाइवे पर सेना के 5 जवान शहीद, जानें क्या है वजह

Indian Army truck catches fire : जम्मू-कश्मीर में गुरुवार को बड़ी दुर्घटना हो गई है. पुंछ-जम्मू राष्ट्रीय मार्ग पर भारतीय सेना के चार जवान शहीद हो गए हैं. भारतीय सेना की गाड़ी में अचानक से आग लग गई, जिससे चारों जवान शहीद हो गए. सू

Indian Army truck catches fire : जम्मू-कश्मीर में गुरुवार को बड़ी दुर्घटना हो गई है. पुंछ-जम्मू राष्ट्रीय मार्ग पर भारतीय सेना के चार जवान शहीद हो गए हैं. भारतीय सेना की गाड़ी में अचानक से आग लग गई, जिससे चारों जवान शहीद हो गए. सू

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
Army truck fire

Indian Army truck catches fire in Poonch ( Photo Credit : फाइल फोटो)

Indian Army truck catches fire : जम्मू-कश्मीर में गुरुवार को बड़ी दुर्घटना हो गई है. पुंछ-जम्मू राष्ट्रीय मार्ग पर भारतीय सेना के 5 जवान शहीद हो गए हैं. भारतीय सेना की गाड़ी में अचानक से आग लग गई, जिससे 5 जवान शहीद हो गए. सूचना मिलते ही आर्मी के उच्चाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे. सेना की ओर से मौके पर राहत और बचाव का कार्य किया जा रहा है. इस मामले की जांच पड़ताल भी शुरू हो गई है. इस हादसे का एक वीडियो भी सामने आया है. (Indian Army truck catches fire)

Advertisment

यह भी पढ़ें : DC vs KKR Dream 11 Prediction: दिल्ली और कोलकाता की ये हो सकती है बेस्ट ड्रीम-11 टीम, इन्हें चुने कप्तान!

पुंछ के मंधार इलाके में भारतीय सेना के ट्रक में अचानक से भीषण आग लग गई. नेशनल हाइवे के बीचोंबीच ये बड़ा हादसा हुआ. इस दुर्घटना में कई जवान बुरी तरह से झुलस गए हैं, जबकि 5 जवान शहीद हो गए हैं. सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचे सेना के अधिकारियों और अन्य जवानों ने आग से झुलसे हुए जवानों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती करा दिया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है. (Indian Army truck catches fire)

यह भी पढ़ें : Shahrukh Khan: पामेला चोपड़ा की निधन की खबर सुन SRK हुए भावुक, दौड़े-दौड़े पहुंचे आदित्य चोपड़ा के घर

बताया जा रहा है कि सेना के जवान ट्रक से कहीं जा रहे थे. इस हादसे का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. इस वीडियो में सेना की गाड़ी में आग लगी दिखाई दे रही है और घटनास्थल के पास आसपास के लोग जुटे हुए हैं.  स्थानीय लोगों ने गाड़ी से जवानों को निकालने की भी कोशिश की. हालांकि, अभी तक ट्रक में आग लगने का कारण पता नहीं चल सका है. (Indian Army truck catches fire)

jammu-kashmir Jammu Kashmir News poonch Indian Army truck catches fire poonch Fire jammu kashmir fire army personnel died
      
Advertisment