नियंत्रण रेखा पर भारत और पाकिस्तान के बीच भारी गोलीबारी, मुंहतोड़ जवाब दे रही भारतीय सेना

राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा के पास पाकिस्तानी सेना ने मोर्टार और छोटे हथियारों से गोलीबारी की

राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा के पास पाकिस्तानी सेना ने मोर्टार और छोटे हथियारों से गोलीबारी की

author-image
Sushil Kumar
एडिट
New Update
नियंत्रण रेखा पर भारत और पाकिस्तान के बीच भारी गोलीबारी, मुंहतोड़ जवाब दे रही भारतीय सेना

भारतीय सेना जम्मू कश्मीर (फाइल फोटो)

जम्मू एवं कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा के पास शुक्रवार को भारत और पाकिस्तानी सेना के बीच भारी गोलीबारी हुई. रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल देवेंद्र आनंद ने कहा कि नौशेरा सेक्टर में अपराह्न् 2.40 बजे पाकिस्तानी सेना ने बिना उकसावे के मोर्टार से गोलाबारी और छोटे हथियारों से गोलीबारी की. अधिकारी ने कहा, "भारतीय सेना भी इसका माकूल जवाब दे रही है.

Advertisment

इससे पहले पाकिस्तानी सैनिकों ने सोमवार रात राजौरी के सुंबरबनी सेक्टर और जम्मू के अखनूर सेक्टर में बिना किसी उकसावे के संघर्ष विराम का उल्लंघन कर गोलीबारी शुरू कर दी थी. आनंद ने बताया था कि सुंदरबनी सेक्टर में सोमवार रात 10.45 बजे दोनों तरफ से गोलीबारी शुरू हो गई थी, लेकिन जल्द ही बंद हो गई थी. उन्होंने कहा अखनूर में, पाकिस्तानी सेना ने मोर्टार दागे तथा छोटे हथियारों से गोलीबारी शुरू कर दी थी. इस गोलीबारी में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं थी.

यह भी पढ़ें - राहुल गांधी के खिलाफ परिवादः 16 तारीख को होगी मामले की सुनवाई

बता दें कि पाकिस्तान अपनी नापक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. कई बार उसने सीजफायर का उल्लंघन किया है. पाकिस्तान ने रविवार की शाम सुंदरबानी सेक्टर में सीजफायर तोड़ा और ताबड़तोड फायरिंग की थी. जिसका भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया था. 

इसके बाद रविवार को ही पाकिस्तान ने सुंदरबानी सेक्टर में मोर्टर दागना शुरू कर दिया था. दोनों और से हो रही इस फायरिंग में सेना का जवान कवलजीत सिंह शहीद हो गए थे, जबकि 3 जवान जख्मी हो गए थे. पाकिस्तान की नापाक हरकत यहीं नहीं रुका उसने फिर देर रात 10.40 बजे एक बार फिर अखनूर और सुंदरबानी सेक्टर में हेवी शेलिंग शुरू केर दी थी. सूत्रों के मुताबिक इस दौरान भारतीय सेना ने पाकिस्तान की चौकियों को तबाह कर दिया था.

Source : IANS

pakistan jammu-kashmir Line of Control Firing Rajauri mortar
      
Advertisment