/newsnation/media/post_attachments/images/jammu-kashmirincomeraid-26.jpg)
श्रीनगर में इमरान रजा अंसानी के ठिकाने पर छापा (ANI)
जम्मू-कश्मीर में गुरुवार को आयकर विभाग के अधिकारियों ने एक नेता के ठिकाने पर अचानक छापा मारा है. इनटैक्स की टीम नेता के ठिकानों पर खोजबीन कर रही है. बताया जा रहा है कि इस दौरान टीम ने स्थानीय पुलिस की भी मदद ली है. सुरक्षा बल के जवान नेता के घर के बाद तैनात हैं.
Income Tax Dept raid underway on a location of former state minister and J&K People's Conference leader Imran Raza Ansari at Karan Nagar in Srinagar. pic.twitter.com/NbpRlCMh7b
— ANI (@ANI) April 25, 2019
श्रीनगर में आयकर विभाग के अधिकारियों ने गुरुवार को जम्मू एवं कश्मीर के पूर्व मंत्री इमरान रजा अंसारी की श्रीनगर शहर में स्थित संपत्तियों पर छापा मारा. अधिकारियों ने करन नगर क्षेत्र में एक व्यावसायिक कॉम्प्लेक्स नॉर्थ पॉइंट टॉवर्स में छापामारी की. कॉम्प्लेक्स में शिया नेता अंसारी के कई व्यावसायिक कार्यालय हैं.
#UPDATE The Income Tax raid was at location of Aga Sayed Altaf, a relative of Imran Raza Ansari. https://t.co/CT9aMcmIMT
— ANI (@ANI) April 25, 2019
सूत्रों ने कहा कि पुराने शहर वाले इलाके में स्थित आलमगरी बाजार में अंसारी की एक और संपत्ति पर भी छापा मारा गया. आयकर विभाग ने हालांकि अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है कि श्रीनगर में किस कारण छापेमारी की गई है.