आयकर विभाग ने जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) में श्रीनगर के डिप्टी मेयर के ठिकानों पर छापा मारा है. अलग-अलग मामलों में आईटी (IT) के अधिकारियों ने उनके श्रीनगर, दिल्ली और बेंगलुरु के कई ठिकानों पर तलाशी शुरू कर दी है.
आयकर विभाग ने श्रीनगर के मेयर शेख इमरान (Sheikh Imran) के कई ठिकानों पर छापा मारा है. अधिकारियों ने एक साथ श्रीनगर में 8, दिल्ली और बेंगलुरु में एक-एक जगहों पर छापेमारी की है. बता दें कि अलग-अलग मामले में अधिकारी मेयर के घरों और आफिस में तलाशी कर रहे हैं. इससे मेयर और उनसे जुड़े लोगों में हड़कंप मच गया है.
बता दें कि इससे पहले भी इनटैक्स के अफसरों ने कई नेताओं और मेयर के ठिकानों पर छापा मारकर कार्रवाई की है.