/newsnation/media/post_attachments/images/2019/06/11/Itraidinsrinagar-88.jpg)
जम्मू-कश्मीर में आयकर का छापा (ANI)
आयकर विभाग ने जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) में श्रीनगर के डिप्टी मेयर के ठिकानों पर छापा मारा है. अलग-अलग मामलों में आईटी (IT) के अधिकारियों ने उनके श्रीनगर, दिल्ली और बेंगलुरु के कई ठिकानों पर तलाशी शुरू कर दी है.
I-T Department conducted raids at 8 locations in Srinagar, 1 each in Delhi & Bengaluru, today, in connection with different cases. https://t.co/SOIeiMVvEr
— ANI (@ANI) June 11, 2019
आयकर विभाग ने श्रीनगर के मेयर शेख इमरान (Sheikh Imran) के कई ठिकानों पर छापा मारा है. अधिकारियों ने एक साथ श्रीनगर में 8, दिल्ली और बेंगलुरु में एक-एक जगहों पर छापेमारी की है. बता दें कि अलग-अलग मामले में अधिकारी मेयर के घरों और आफिस में तलाशी कर रहे हैं. इससे मेयर और उनसे जुड़े लोगों में हड़कंप मच गया है.
I-T Department conducted raids at 8 locations in Srinagar, 1 each in Delhi & Bengaluru, today, in connection with different cases. https://t.co/SOIeiMVvEr
— ANI (@ANI) June 11, 2019
बता दें कि इससे पहले भी इनटैक्स के अफसरों ने कई नेताओं और मेयर के ठिकानों पर छापा मारकर कार्रवाई की है.