/newsnation/media/post_attachments/images/2020/04/09/awani-35.jpg)
कोरोना के खिलाफ जारी जंग मे बच्ची ने ऐसे दिया योगदान( Photo Credit : फोटो- न्यूस स्टेट)
कोरोना वायरस के खिलाफ जारी जंग में पूरा देश एकजुट हो गया है. आम आदमी से लेकर बड़ी-बड़ी हस्तियों से लेकर आम आदमी तक, हर कोई आगे आकर अपना योगदान दे रहा है. इसमें एक पांचवी में पढ़ने वाली बच्ची भी शामिल है. करोना वायरस से लड़ाई लड़ने के लिए जम्मू की एक 5th क्लास की बच्ची ने PM Care में बीस हज़ार रुपए जमा करवाए हैं. बच्ची का नाम अवनि शर्मा है जो जम्मू के जोधामल स्कूल में पड़ती है. अवनि की ये सोच औरों के लिए मिसाल बन रही है.
यह भी पढ़ें: भारत की जीडीपी ग्रोथ को लेकर संयुक्त राष्ट्र ने जारी किया ये चौंकाने वाला अनुमान
दरअसल अवनि ने ये पैसे अपनी सेविंग में बचा कर रखे थे और वो इन पैसों से टैब्लेट खरीदने वाली थी. लेकिन जब उसने खबरों में देखा की बहुत सारे लोग लाकडाउन के बीच भूखे रहने को मजबूर हैं तो उसने उनकी मदद के लिए अपने पैसों को पीएम केयर में डालने का फैसला किया.
यह भी पढ़ें: ऐसे बचेगी मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की कुर्सी, संवैधानिक संकट से बचने के लिए कैबिनेट का फैसला
अवनि को इस काम को करने के लिए ऐक्टर अक्षय कुमार और दूसरे लोगों ने भी इंस्पयर किया जो लगातार लोगों की मदद के लिए आगे आ रहे है. अवनि ने सभी लोगों ख़ास तौर पर जो लोग देने की हैसियत रखते है उनसे ज़्यादा से ज़्यादा मदद देने की अपील भी की है.