निकाय चुनाव : जम्मू संभाग में बीजेपी को भारी बढ़त

जम्मू कश्मीर के निकाय चुनाव के लिए शनिवार को मतगणना हो रही है. शुरुआती नतीजों में जम्मू में भाजपा भारी बढ़त की ओर है, जबकि घाटी से मिले-जुले रुझान आ रहे हैं. सुबह 11 बजे तक भाजपा 33 वार्डों में से 23 में जीत दर्ज कर चुकी है, जबकि कांग्रेस आठ सीट और निर्दलीय उम्मीदवार दो सीट जीत चुके हैं.

author-image
Sunil Mishra
एडिट
New Update
निकाय चुनाव : जम्मू संभाग में बीजेपी को भारी बढ़त

प्रतीकात्मक तस्वीर

जम्मू कश्मीर के निकाय चुनाव के लिए शनिवार को मतगणना हो रही है. शुरुआती नतीजों में जम्मू में भाजपा भारी बढ़त की ओर है, जबकि घाटी से मिले-जुले रुझान आ रहे हैं. सुबह 11 बजे तक भाजपा 33 वार्डों में से 23 में जीत दर्ज कर चुकी है, जबकि कांग्रेस आठ सीट और निर्दलीय उम्मीदवार दो सीट जीत चुके हैं.

Advertisment

किश्तवाड़ में निर्दलीय उम्मीदवार नौ सीटें जीते हैं, जबकि कांग्रेस अब तक घोषित नतीजों में 10 में से एक पर जीती है. भदरवाह नगर निकाय सीट पर कांग्रेस छट सीटें, भाजपा तीन और निर्दलीय के खाते में चार सीटें आई हैं.
कठुआ और हीरानगर में भाजपा 13 सीटें जीत चुकी है. कांग्रेस आठ और निर्दलीय सात वार्ड जीत चुके हैं.

बनिहाल में कांग्रेस सभी सातों सीट जीत चुकी है. घाटी में अधिकतर वार्डों में जीत का अंतर बहुत कम है. कुछ उम्मीदवार तीन से 10 वोटों से जीते हैं. गांदरबल के 17 वार्डो में से 13 वार्ड निर्दलीयों ने जीते हैं जबकि कांग्रेस और भाजपा दो-दो जीते हैं. उड़ी में कांग्रेस के उम्मीदवार छह सीटें जीते हैं जबकि निर्दलीय 13 में से सात वार्ड जीत चुके हैं. अनंतनाग में भाजपा सात सीटें जीती हैं. श्रीनगर में निर्दलीय और भाजपा के उम्मीदवारों को बीच कांटे की टक्कर है. शनिवार दोपहर बाद तक नतीजें पूरी तरह से आने की उम्मीद है. राज्य में 13 साल के अंतराल के बाद चार चरणों में निकाय चुनाव हुए थे. नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी ने निकाय चुनावों का बहिष्कार किया है.

Source : IANS

bjp-news National Conference Umar Abdullah Jammu Kashmir News PDP boycott srinagar Mahbooba Mufti local body election Counting Live
      
Advertisment