दुश्मन की साजिश नाकाम: पाकिस्तानी ड्रोन से गिराए गए टिफिन बॉक्स में मिले तीन IED

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने अंतर्राष्ट्रीय सीमा के पास जम्मू के कनाचक इलाके में एक ड्रोन से एक टिफिन बॉक्स में रखे 3 मैग्नेटिक आईईडी बरामद कर उसे निष्क्रिय कर दिया है.

author-image
Iftekhar Ahmed
New Update
IED

दुश्मन की साजिश नाकाम: पाकिस्तानी ड्रोन से टिफिन बॉक्स में मिले 3 IED( Photo Credit : IANS)

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने अंतर्राष्ट्रीय सीमा के पास जम्मू के कनाचक इलाके में एक ड्रोन से एक टिफिन बॉक्स में रखे 3 मैग्नेटिक आईईडी बरामद कर उसे निष्क्रिय कर दिया है. अधिकारियों ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी. बीएसएफ ने बताया कि तीन आईईडी को तीन अलग-अलग समय पर सेट किया गया था.जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कहा कि सोमवार की रात बीएसएफ ने कनाचक इलाके में ड्रोन गतिविधि देखी और ड्रोन की ओर कुछ गोलियां चलाईं. इसके बाद तुरंत एक पुलिस दल को तैनात किया गया और उन्होंने सामान्य क्षेत्र में ड्रोन विरोधी एसओपी का पालन किया.

Advertisment

ये भी पढ़ेंः RSS ऑफिस को बम से उड़ाने की धमकी से मचा हड़कंप, FIR दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस

पुलिस ने बताया कि रात करीब 11 बजे कनाचक के दयारान इलाके में पुलिस दल ने एक बार फिर से ड्रोन गतिविधि को देखा और उस पर फिर से फायरिंग की. इसके बाद ड्रोन से जुड़े पेलोड को नीचे लाया गया. हालांकि, ड्रोन नहीं गिराया जा सका. उन्होंने बताया कि पेलोड में बच्चों के टिफिन बॉक्स के अंदर तीन चुंबकीय आईईडी पैक किए गए थे, जिसमें अलग-अलग समय पर सेट थे. उन्होंने आगे बताया कि आईईडी को नियंत्रित विस्फोट के माध्यम से निष्क्रिय कर दिया गया है. सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने सोमवार को सबसे पहले आईईडी का पता लगाया. गौरतलब है कि राज्य में सुरक्षाबलों ने दो पाकिस्तानी समेत तीन आतंकियों को मुठभेड़ में मार गिराया है. 

HIGHLIGHTS

  • पुलिस ने गोलीबारी कर ड्रोन को भगाया
  •  ड्रोन से गिरे बॉक्स में मिला आईईडी
  • सभी आईईडी में सेट था अलग-अलग वक्त 
ied recovered from car in pulwama IED recovered ied recovered in jammu ied recovered from car in jammu kashmir ied recovered in j&k
      
Advertisment