हिजबुल मुजाहिदीन के कमांडर सबजार बट को भारतीय सेना मार गिराया। बट के मारे जाने के बाद अलगाववादियों की तरफ से घाटी में 2 दिन का बंद का एलान किया गया।
अलगाववादियों के इस बंद को कश्मीरी युवाओं ने मानने से इंकार करते हुए रविवार को सेना भर्ती परीक्षा में शामिल हुए। इस परीक्षा में 799 उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया।
सेना के एक अधिकारी ने बताया, 'विभिन्न अलगाववादी गुटों से बंद के आह्वान की परवाह ना करते हुए 799 उम्मीदवार पट्टन और श्रीनगर में आज हुई संयुक्त प्रवेश परीक्षा में बैठे।' यह संयुक्त प्रवेश परीक्षा सेना में जूनियर कमिशन अधिकारी और दूसरे पदों पर चयन के लिए ली गई।
इसे भी पढ़ेंः कुलभूषण जाधव को जल्द दी जाए फांसी, पाकिस्तानी सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर
आपको बता दे कि सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिदीन कमांडर बट के मारे जाने के बाद घाटी के कई हिस्सों में हिंसा भड़क गई है और कर्फ्यू लगा दिया गया है।
इसे भी पढ़ेंः हिजबुल आतंकी सबजार के मारे जाने पर कश्मीर में तनाव, अलगाववादियों ने बुलाया बंद
Source : News Nation Bureau