Pehalgam Terrorist Attack: 'सर्जिकल स्ट्राइक' में अब कितना वक्त बाकी, राजनाथ ने तीनों सेना प्रमुखों के साथ ली बैठक

पहगाम आतंकी हमले के बाद भारत सरकार एक्शन मोड में है. खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पल-पल की खबर रख रहे हैं. इस बीच सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
Surgical Strike required after pahalgam terrorist attack

Pehalgam Terrorist Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर लगातार अपडेट सामने आ रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद पूरे मामले पर नजर बनाए हुए हैं. घाटी के चप्पे-चप्पे में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद कर दी गई है. सेना ने अपने ध्रुव हेलिकॉप्टर भी उतार दिए हैं. जो आसमान से आतंकियों की तलाश में जुटे हैं. दूसरी तरफ सर्जिकल स्ट्राइक के डर से पाकिस्तान भी पूरी तरह डरा हुआ है. यही कारण है कि उसने पाकिस्तानी सीमा पर गतिविधियां तेज कर दी हैं. लेकिन इन सबके बीच सोशल मीडिया पर सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर चर्चाएं शुरू हो गई हैं. लोग जानना चाह रहे हैं कि भारत कब तक अगली सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम देगा. 

Advertisment

सर्जिकल स्ट्राइक में कितना वक्त बचा

सोशल मीडिया पर यूजर्स को पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत के एक्शन का इंतजार है. यूजर्स कह रहे हैं कि अब वक्त आ गया है चेतावनी के आगे बढ़कर भारत सबक सिखाए. 

कितनी देर में भारत करेगा सर्जिकल स्ट्राइक

सोशल मीडिया यूजर्स लगातार पहलगाम हमले की निंदा कर रहे हैं. उन्होंने कहा है कि भारत को सीधे आतंक के अड्डों पर प्रहार करना चाहिए. ये प्रहार निर्णायक भी होना चाहिए. कुछ यूजर्स लिख रहे हैं अब इंतजार नहीं करना चाहिए तुरंत कार्रवाई होना चाहिए. 

सर्जिकल स्ट्राइक 3.0 की जरूरत

वहीं एक यूजर ने यह भी लिखा है कि अब इंतजार की बजाय सीधे जवाब देना चाहिए. हमें सर्जिकल स्ट्राइक 3.0 की जरूरत है. यह तुरंत होना चाहिए. 

वहीं अन्य यूजर्स की मानें हमले के बाद सिर्फ रायनयिक बयानबाजी तक ही सीमित नहीं होना चाहिए बल्कि उन लोगों को निशाना बनाया जाए जो बार-बार ऐसी हरकतों को अंजाम दे रहे हैं. 

रक्षामंत्री ने ली तीनों सेना प्रमुखों के साथ बैठक

बता दें कि आतंकी हमले के बाद भारत लगातार एक्शन मोड में है. जम्मू-कश्मीर में जहां सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद कर दी गई है. वहीं चप्पे-चप्पे पर भी कड़ी निगरानी रखी जा रही है. इस बीच दिल्ली में भी बैठकों का दौर चल रहा है. खुद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने तीनों सेना प्रमुखों के साथ बैठक की है. सूत्रों की मानें तो सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर आगे की रणनीति तैयार हो रही है. किसी भी वक्त भारत आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दे सकता है. 

Pahalgam Terrorist Attack Pahalgam Terror Attack Pahalgam Attack surgical strike
      
Advertisment