logo-image

कश्मीर: वीडियो में देखें, बंदूकधारियों ने बैंक से लूटे 5 लाख रुपये

बैंक के अंदर दाखिल होने के बाद उन्होंने अपने बुर्के हटाए और बैंक कर्मियों पर बंदूकें तान दीं और कैशियर से नगदी छीनकर भाग गए।

Updated on: 31 Jul 2017, 08:52 PM

नई दिल्ली:

बंदूकधारियों ने सोमवार को अनंतनाग जिले में जम्मू एवं कश्मीर बैंक से पांच लाख रुपये लूट लिए। बंदूकधारी बुर्का पहनकर बैंक में घुसे थे। पुलिस ने कहा कि हमला बैंक की अरवानी शाखा में हुआ। बैंक के अंदर दाखिल होने के बाद उन्होंने अपने बुर्के हटाए और बैंक कर्मियों पर बंदूकें तान दीं और कैशियर से नगदी छीनकर भाग गए। 

इस वर्ष की शुरुआत में बैंक डकैती की लगातार घटी घटनाओं को देखते हुए बैंकों को दक्षिण कश्मीर में नगदी रहित व्यवस्था अपनाने के लिए मजबूर होना पड़ा था, लेकिन सुरक्षा स्थिति में सुधार के बाद बैंक फिर से आतंकी गतिविधियों वाले इस क्षेत्र में नकदी लेनदेन की व्यवस्था में वापस आ गए थे। इस क्षेत्र में काफी आतंकी गतिविधियां फैली हुई हैं।

सोमवार को दिन दहाड़े हुई यह डकैती कश्मीर घाटी में लगभग तीन महीनों में पहली घटना है।

पाकिस्तान के भावी अंतरिम प्रधानमंत्री पर एलएनजी घोटाले का आरोप