स्कूलों में आग लगाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे पुलिस: जम्मू-कश्मीर हाई कोर्ट

घाटी में स्कूलों को आग लगाए जाने की घटना में हो रही बढ़ोतरी को देखते हुए जम्मू-कश्मीर हाई कोर्ट ने पुलिस और प्रशासन को स्कूलों की सुरक्षा बढ़ाने का निर्देश दिया है।

घाटी में स्कूलों को आग लगाए जाने की घटना में हो रही बढ़ोतरी को देखते हुए जम्मू-कश्मीर हाई कोर्ट ने पुलिस और प्रशासन को स्कूलों की सुरक्षा बढ़ाने का निर्देश दिया है।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
स्कूलों में आग लगाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे पुलिस: जम्मू-कश्मीर हाई कोर्ट

घाटी में स्कूलों को आग लगाए जाने की घटना में हो रही बढ़ोतरी को देखते हुए जम्मू-कश्मीर हाई कोर्ट ने पुलिस और प्रशासन को स्कूलों की सुरक्षा बढ़ाने का निर्देश दिया है। कोर्ट ने कहा कि स्कूलों के दुश्मन से पुलिस और प्रशासन को सख्ती से निपटना चाहिए।

Advertisment

राज्य में सभी तबके के लोग स्कूलों को आग लगाए जाने की घटना की निंदा कर रहे हैं। हालांकि राज्य सरकार इस मामले में अलगाववादियों पर शक कर रही है वहीं केंद्र सरकार ने इसे नीच हरकत करार देते हुए कहा कि घाटी के लोगों को यह समझना होगा कि ऐसा करने वाले लोग सीमा पार बैठे दुश्मनों की मदद कर रहे हैं।

घाटी में पिछले 115 दिनों में 26 स्कूलों को आग लगाए जाने की घटऩा पर संज्ञान लेते हुए हाई कोर्ट ने इसके लिए जिम्मेदार लोगों से सख्ती से निपटऩे की अपील की है। घाटी में हिजबुल मुजाहिद्दीन के कमांडर बुरहान वानी की मुठभेड़ में हुई मौत के बाद लगातार प्रदर्शनों का दौर जारी है। घाटी में अब तक 80 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।

Source : News Nation Bureau

Jammu and Kashmir तेलंगाना HC
Advertisment