Free Bus Service: एक समय आतंकियों के डर के साए में जी रहे घाटी के लोग अब विकास का राह पर आगे बढ़ रहे हैं. बीते कुछ वर्षों में घाटी में अप्रत्याशित विकास देखने को मिला है. फिर चाहे वो सबसे ऊंचे रेलवे ट्रेक की बात हो या फिर रोजगार से लेकर उद्योग तक हर क्षेत्र में जम्मू-कश्मीर आगे बढ़ रहा है. इसी कड़ी में अब महिलाओं के लिए अच्छी खबर सामने आई है. जम्मू-कश्मीर सरकार ने महिलाओं को बड़ी राहत देते हुए 1 अप्रैल से सरकारी बसों में मुफ्त यात्रा की सुविधा प्रदान करने की घोषणा की है.
क्यों मुफ्त दी जा रही सुविधा
यह सुविधा जम्मू-कश्मीर राज्य परिवहन निगम (JKRTC) की बसों और स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत चलाई जा रही ई-बसों में उपलब्ध होगी. इस कदम का उद्देश्य महिलाओं को सुरक्षित, सुविधाजनक और किफायती यात्रा प्रदान करना है, जिससे वे अधिक आत्मनिर्भर बन सकें.
राज्य सरकार और परिवहन विभाग ने बस चालकों और सहचालकों को यह निर्देश जारी किए हैं कि महिलाओं से किसी प्रकार का किराया न लिया जाए. इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए महिलाओं को केवल अपनी पहचान प्रमाणित करनी होगी.
बसों में अनियमितता पर सख्त कार्रवाई
सरकार ने बसों में अनियमितताओं को रोकने के लिए निरीक्षण प्रणाली को मजबूत किया है. यात्रियों से अधिक किराया वसूलने या टिकट नहीं देने जैसी घटनाओं को रोकने के लिए स्मार्ट सिटी लिमिटेड की ओर से औचक निरीक्षण किए जा रहे हैं. हाल ही में की गई कार्रवाई में 26 सहचालकों को अनियमितता के चलते नौकरी से हटा दिया गया है. यह कदम यात्री अनुभव को बेहतर बनाने के लिए उठाया गया है ताकि कोई भी अनुचित व्यवहार बर्दाश्त न किया जाए.
ई-बसों की खासियत और किराए में बढ़ोतरी
जम्मू स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत चलाई जा रही 100 इलेक्ट्रिक बसें सुबह से लेकर रात 10 बजे तक सड़कों पर चलेंगी. ये बसें पूरी तरह से एयर कंडीशन्ड हैं, जिससे गर्मियों में यात्रियों को राहत मिलती है. इसके अलावा, बसों में CCTV कैमरे और दिव्यांगों के लिए विशेष चढ़ने-उतरने की सुविधाएं भी दी गई हैं. यात्री मोबाइल ऐप 'चलो' के जरिए पहले से अपनी सीट बुक कर सक सकेंगे. हालांकि, अप्रैल से इन ई-बसों के किराए में 7 फीसदी तक की बढ़ोतरी की गई है
ये है अब नया किराया
- 10 रुपये की जगह 11 रुपये
- 15 रुपये की जगह 16 रुपये
- 20 रुपये की जगह 21 रुपये
- 50 रुपये की जगह 54 रुपये
- 70 रुपये की जगह 76 रुपये
इस तरह ईंधन और मेंटेनेंस खर्च को ध्यान में रखते हुए किराए में यह बढ़ोतरी की गई है.
जेकेआरटीसी के बेड़े और यात्री संख्या
जम्मू-कश्मीर राज्य परिवहन निगम (JKRTC) फिलहाल 488 बसों का संचालन कर रहा है. इन बसों में अंतरराज्यीय, अंतर जिला और स्थानीय बसें शामिल हैं। इन बसों से रोजाना करीब 20,000 यात्री सफर करते हैं, जबकि अमरनाथ यात्रा के दौरान यह संख्या 23.1 लाख तक पहुंच जाती है.