पाकिस्तान ने फिर किया सीजफायर उल्लंघन (फाइल फोटो)
जम्मू-कश्मीर के सांबा ज़िले में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर एक बार फिर पाकिस्तान की ओर से सीज़फायर का उल्लंघन करने का मामला सामने आया है।
पाकिस्तान द्वारा की गई इस गोलीबारी में बीएसएफ (बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स) के 4 जवान शहीद हो गए। सुरक्षाकर्मी के अलावा 3 स्थानीय नागरिकों की भी मौत हो गई है।
बताया जा रहा है कि पाकिस्तानी रेंजर्स की तरफ से मंगलवार देर भारतीय चौकियों को निशाना बनाया गया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि बीएसएफ के जिन चार जवान शहीद हुए हैं, उनमें एक असिस्टेंट कमांडेंट भी हैं।
इस फायरिंग में 5 अन्य जवानों के घाय होने की भी सूचना है। घायलों को जम्मू के सतवाड़ी के सैन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
गौरतलब है कि बीएसएफ की तरफ से पाकिस्तानी गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दिया जा रहा है।
बीएसएफ सूत्रों के मुताबिक, बुधवार को रामगढ़ सेक्टर के बाबा चमलियाल जांचचौकी को निशाना बनाकर की गई गोलाबारी और गोलीबारी में सहायक कमांडेंट जतिंद्र सिंह, सब इंस्पेक्टर रजनीश कुमार, एएसआई राम निवास और कांस्टेबल हंसराज शहीद हो गए।
One Assistant Commandant, one Sub-Inspector and two soldiers of Border Security Force (BSF) today lost their lives in ceasefire violation by Pakistan in Chambliyal sector of Samba. #JammuAndKashmirpic.twitter.com/5NTSBWKzDV
— ANI (@ANI) June 13, 2018
रामगढ़ सेक्टर में बाबा चमलियाल के वार्षिक उर्स से पहले पाकिस्तान ने संघर्षविराम का उल्लंघन किया है।
यह वार्षिक उर्स 28 जून को है।
इस ख़बर को अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
और पढ़ें- जम्मू-कश्मीर: सीमावर्ती इलाकों में बनाए जाएंगे 14,500 सुरक्षा बंकर
Source : News Nation Bureau