logo-image

जम्मू-कश्मीर : आवंतीपोरा में जैश-ए-मोहम्मद के मॉड्यूल का भंडाफोड़, पांच आतंकी गिरफ्तार

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सोमवार को जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े पांच लोगों को पकड़ने का दावा किया है।

Updated on: 05 Feb 2018, 09:32 PM

नई दिल्ली:

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सोमवार को आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के एक मॉडयूल का भंडाफो़ड़ करते हुए इस संगठन के पांच आतंकियों को पकड़ने का दावा किया है।

पुलिस ने बाताया कि गिरफ्तार लोगों ने अवंतीपोरा के ख्रू और पंपोर हमलों में ग्रेनेड को पहुंचाने का काम किया था।

गौरतलब है कि मुखबिर की तरफ से सूचना मिलने पर जम्मू-कश्मीर पुलिस, सेना और सीआरपीएफ की 110 बटालियन के संयुक्त अभियान में पाकिस्तान में ट्रेनिंग ले चुके पूर्व आंतकी सज्जाद अहमद भाट को गिरफ्तार किया था।

पूछताछ में उसने भाट ने पुलवामा जिले के ख्रू और पंपोर इलाके में ग्रेनेड फेंकने में अन्य साथियों के होने का खुलासा किया। जिसके बाद चार अन्य लोगों को हथियारों के साथ पकड़ा गया।

बाकी पकड़े गए लोगों की पहचान पंपोग के उमर घानी, मीच पंपोर के मोहम्मद खांडे, दानक मोहल्ला ख्रू के ओवैस आह भाट और तुलीबाग पंपोग के मुज्जफर भाट के रूप में हुई है।

पुलिस अधीक्षक अवंतीपोरा मोहम्मद जाहिद मलिक ने कहा कि जेएएम, जो पहले त्राल में मजबूत आधार था, उस क्षेत्र से आतंकवाद विरोधी आपरेशनों के जरिए क्षेत्र से 'फंसे' था।
कई कमांडर मारे गए और कई ठिकाने का पर्दाफाश किया गया क्योंकि आतंकियों ने अपनी गतिविधियां ख्रु, पंपोर और काकापुरा क्षेत्रों में स्थानांतरित कर दी थीं।

इसे भी पढ़ें: सीजफायर पर शिवसेना ने पूछा - हमारे मिसाइल क्या सिर्फ दिखाने के लिए हैं