जम्मू-कश्मीर : आवंतीपोरा में जैश-ए-मोहम्मद के मॉड्यूल का भंडाफोड़, पांच आतंकी गिरफ्तार

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सोमवार को जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े पांच लोगों को पकड़ने का दावा किया है।

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
जम्मू-कश्मीर : आवंतीपोरा में जैश-ए-मोहम्मद के मॉड्यूल का भंडाफोड़, पांच आतंकी गिरफ्तार

अवंतीपोरा में पकड़े गए जैश के आतंकी मॉडयूल का भंडाफोड़ (फाइल फोटो)

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सोमवार को आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के एक मॉडयूल का भंडाफो़ड़ करते हुए इस संगठन के पांच आतंकियों को पकड़ने का दावा किया है।

Advertisment

पुलिस ने बाताया कि गिरफ्तार लोगों ने अवंतीपोरा के ख्रू और पंपोर हमलों में ग्रेनेड को पहुंचाने का काम किया था।

गौरतलब है कि मुखबिर की तरफ से सूचना मिलने पर जम्मू-कश्मीर पुलिस, सेना और सीआरपीएफ की 110 बटालियन के संयुक्त अभियान में पाकिस्तान में ट्रेनिंग ले चुके पूर्व आंतकी सज्जाद अहमद भाट को गिरफ्तार किया था।

पूछताछ में उसने भाट ने पुलवामा जिले के ख्रू और पंपोर इलाके में ग्रेनेड फेंकने में अन्य साथियों के होने का खुलासा किया। जिसके बाद चार अन्य लोगों को हथियारों के साथ पकड़ा गया।

बाकी पकड़े गए लोगों की पहचान पंपोग के उमर घानी, मीच पंपोर के मोहम्मद खांडे, दानक मोहल्ला ख्रू के ओवैस आह भाट और तुलीबाग पंपोग के मुज्जफर भाट के रूप में हुई है।

पुलिस अधीक्षक अवंतीपोरा मोहम्मद जाहिद मलिक ने कहा कि जेएएम, जो पहले त्राल में मजबूत आधार था, उस क्षेत्र से आतंकवाद विरोधी आपरेशनों के जरिए क्षेत्र से 'फंसे' था।
कई कमांडर मारे गए और कई ठिकाने का पर्दाफाश किया गया क्योंकि आतंकियों ने अपनी गतिविधियां ख्रु, पंपोर और काकापुरा क्षेत्रों में स्थानांतरित कर दी थीं।

इसे भी पढ़ें: सीजफायर पर शिवसेना ने पूछा - हमारे मिसाइल क्या सिर्फ दिखाने के लिए हैं

Source : News Nation Bureau

JeM Jammu and Kashmir Awantipora Jaish Module
      
Advertisment