/newsnation/media/post_attachments/images/2021/04/09/kashmir-igp-55.jpg)
IGP Kashmir Vijay Kumar( Photo Credit : फोटो-IANS)
कश्मीर की वादियों में आतंकवादियों का भारतीय सेना के बीच संघर्ष जारी है. शुक्रवार को जम्मू- कश्मीर (Jammu and Kashmir) के आईजीपी (IGP) विजय कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यहां की स्थितियों के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि शोपियां मुठभेड़ में पांच आतंकवादी मारे गए है. ये सभी स्थानीय आंतकवादी हैं. दो आतंकवादी हिजबुल मुजाहिदीन, एक लश्कर ए तैयबा का है और दो आतंकवादी AGuH के हैं. कश्मीर आईजीपी विजय कुमार ने आगे कहा कि हम अमरनाथ यात्रा को सफलतापूर्वक बनाने के लिए इसकी पूर्ण सुरक्षा को सुनिश्चित करेंगे.
Five local terrorists have been killed in an encounter in Shopian: IGP Kashmir Vijay Kumar pic.twitter.com/u2NrSObchR
— ANI (@ANI) April 9, 2021
बता दें कि दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले में आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच जारी मुठभेड़ में पांच आतंकवादी मारे गए हैं. पुलिस ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी है. इलाके में आतंकियों की मौजूदगी के बारे में मिली एक खूफिया जानकारी के आधार पर गुरुवार पुलिस और सेना की एक संयुक्त टीम द्वारा इस जगह को पहले घेर लिया गया और फिर तलाशी अभियान की शुरुआत की गई.
और पढ़ें: Jammu-Kashmir: शोपियां में पुलिस-CRPF टीम पर आतंकी हमला
सुरक्षा बलों की टीम को देखते ही छिपे हुए आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिस पर बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की. गुरुवार शाम तक इस मुठभेड़ में तीन आतंकी मार गिराए गए हैं. रात में कुछ देर तक विराम लेने के बाद शुक्रवार सुबह गोलीबारी फिर से शुरू हुई, जिसमें दो और आतंकी मार गिराए गए. इलाके में इस वक्त मुठभेड़ जारी है.