रात भर धू-धू कर जलता रहा किश्तवाड़ का एक गांव, 80 घर जल कर हुए तबाह

देखते ही देखते गांव के कुल 80 घर जल कर तबाह हो गए, गांववालों की कोशिश नाकाम रही।

देखते ही देखते गांव के कुल 80 घर जल कर तबाह हो गए, गांववालों की कोशिश नाकाम रही।

author-image
Deepak K
एडिट
New Update
रात भर धू-धू कर जलता रहा किश्तवाड़ का एक गांव, 80 घर जल कर हुए तबाह

प्रतिकात्मक फोटो

जम्मू के किश्तवाड़ में एक गांव पूरी रात जलता रहा लेकिन कोई भी दमकल गाड़ी वहां नहीं पहुंच पाई। पूरे देश को आज वाई-फ़ाई से जोड़ने की बात हो रही है लेकिन किश्तवाड़ के सुखनाई गांव में न तो फ़ोन की सुविधा है और न ही अब तक सड़क ही पहुंच पाई है।

Advertisment

दरअसल शनिवार शाम को किश्तवाड़ के मारवाह तहसील के सुखनाई गांव के किसी एक घर में आग लगी, लेकिन जब तक उसे रोकने की कोशिश की जाती आग पूरे गांव में फैल चुकी थी। देखते ही देखते गांव के कुल 80 घर जल कर तबाह हो गए।

84 में से 80 घर जल गए। आग की ख़बर ज़िला मुख्यालय तक पहुंचने में ही एक दिन लग गया। जिसके बाद आनन-फ़ानन में जम्मू कश्मीर के डिवीज़नल कमिश्नर मोर्चा संभालते हुए अपनी टीम के साथ हेलीकॉप्टर से सुखनई गांव पहुंचे और हालात का जायज़ा लिया।

फ़िलहाल प्रभावित लोगों को पास के गांव में शरण दिया गया है। अधिकारियों के मुताबिक इस आग में 15 गौशाला जली है और इसकी वजह से कई जानवर भी मारे गए हैं।

Source : News Nation Bureau

jammu Fire kistwar
Advertisment