/newsnation/media/post_attachments/images/2016/10/16/95-fire.jpeg)
प्रतिकात्मक फोटो
जम्मू के किश्तवाड़ में एक गांव पूरी रात जलता रहा लेकिन कोई भी दमकल गाड़ी वहां नहीं पहुंच पाई। पूरे देश को आज वाई-फ़ाई से जोड़ने की बात हो रही है लेकिन किश्तवाड़ के सुखनाई गांव में न तो फ़ोन की सुविधा है और न ही अब तक सड़क ही पहुंच पाई है।
दरअसल शनिवार शाम को किश्तवाड़ के मारवाह तहसील के सुखनाई गांव के किसी एक घर में आग लगी, लेकिन जब तक उसे रोकने की कोशिश की जाती आग पूरे गांव में फैल चुकी थी। देखते ही देखते गांव के कुल 80 घर जल कर तबाह हो गए।
84 में से 80 घर जल गए। आग की ख़बर ज़िला मुख्यालय तक पहुंचने में ही एक दिन लग गया। जिसके बाद आनन-फ़ानन में जम्मू कश्मीर के डिवीज़नल कमिश्नर मोर्चा संभालते हुए अपनी टीम के साथ हेलीकॉप्टर से सुखनई गांव पहुंचे और हालात का जायज़ा लिया।
फ़िलहाल प्रभावित लोगों को पास के गांव में शरण दिया गया है। अधिकारियों के मुताबिक इस आग में 15 गौशाला जली है और इसकी वजह से कई जानवर भी मारे गए हैं।
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us