/newsnation/media/post_attachments/images/2021/12/11/kashmir-87.jpg)
Farooq Abdullah( Photo Credit : ANI)
नेशनल कॉन्फ्रेंस के चीफ और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला (NC chief Farooq Abdullah) ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है. पूर्व सीएम ने कहा कि बीजेपी ने कश्मीर के लोगों को हमेशा वोट बैंक की नजर से देखा है, यही वजह है कि केंद्र की ओर कश्मीरियों के लिए जो भी वादे किए...कभी पूरे नहीं किए. फारूक अब्दुल्ला शनिवार को पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि कश्मीरी पंडितों ने पलायन के दंश को झेला है, उनके दर्द का कोई अंदाजा नहीं लगा सकता. लेकिन बीजेपी ने उनको कुछ नहीं दिया.
#WATCH | It's sad. Govt says everything is hunky-dory. When police personnel aren't safe, how is a common man? China's occupying our territory, does the Govt of India allow discussion in the Parliament?: NC chief Farooq Abdullah, on yesterday's killings of 2 cops in Kashmir pic.twitter.com/tJBrxcNcif
— ANI (@ANI) December 11, 2021
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि यह बहुत दुख की बात है कि सरकार कहती है कि सबकुछ ठीक है, लेकिन जब हमारी सुरक्षा करने वाले पुलिस के लोग ही सुरक्षित नहीं है तो आम लोगों की सुरक्षा का क्या? उन्होंने कहा कि चाइना आज हमारी जमीन पर कब्जा कर रहा है, लेकिन क्या कभी सरकार ने संसद के अंदर इस विषय पर चर्चा की अनुमति दी? आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर में कल यानी शुक्रवार को दो पुलिसकर्मी मारे गए थे, जिसको लेकर फारूक अब्दुल्ला ने बीजेपी पर हमला बोला है.
Source : News Nation Bureau