logo-image

जम्मू-कश्मीर के त्राल में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़, दो आतंकी मारे गए

जम्मू-कश्मीर के त्राल में मंगलवार को फिर सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है.

Updated on: 05 Mar 2019, 09:50 AM

नई दिल्ली:

जम्मू-कश्मीर के त्राल में मंगलवार को फिर सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है. बताया जा रहा है कि अभी दोनों ओर से गोलीबारी हो रही है. आतंकवादियों की गोलीबारी का सुरक्षा बलों के जवान भी जवाब दे रहे है. सूत्रों के अनुसार, मुठभेड़ में दो आतंकवादी ढेर हो गए हैं.

यह भी पढ़ें ः Jammu-kashmir : हंदवाड़ा में पिछले 60 घंटे से चल रही मुठभेड़, दो आतंकवादी ढेर, पांच जवान शहीद

सुरक्षा बलों को सुबह ही त्राल में आतंकवादियों के होने की सूचना मिली. इसके बाद सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों के खिलाफ सर्च आपरेशन शुरू कर दिया. बताया जा रहा है कि इस दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों के जवानों पर गोलीबारी कर दी, जिसका जवानों ने भी जवाब दिया. हालांकि, अभी दोनों ओर से मुठभेड़ चल रही है. जानकारी के अनुसार, मुठभेड़ में सुरक्षा बलों के जवानों ने दो आतंकवादियों को मारे गए हैं.

यह भी पढ़ें ः Handwara Encounter : शहीद विनोद कुमार और श्याम सिंह यादव को योगी सरकार देगी 25-25 लाख रुपये

बता दें कि जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा में पिछले दिनों तीन दिन तक आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ चली थी. मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने दो आतंकवादी को मार गिराए हैं. इसमें सीआरपीएफ (CRPF) के तीन और पुलिस के दो जवान शहीद हो गए हैं.