आइजीआरएस पोर्टल पर शिकायतों के निस्तारण में गौतम बुद्ध कमिश्नरेट को मिला प्रथम स्थान
एएआईबी ने एयर इंडिया विमान हादसे पर प्रारंभिक रिपोर्ट सबमिट की
शिल्पा शेट्टी फिर से 'सुपर डांसर' में जज, इस बार बच्चों के संघर्ष के पीछे 'मां की कहानी' भी दिखेगी
यूपी : मनरेगा के जरिए रोपे जाएंगे 12.50 करोड़ पौधे, हरियाली के साथ रोजगार को भी मिलेगा बढ़ावा
ट्रैफिक सिंग्नल पर भीख मांगवाने के लिए बच्चियों के साथ किया जाता है ऐसा काम, सामने आया वीडियो
नीतीश कुमार पर बात करने के लिए तेजस्वी का राजनीति में वह कद नहीं : राजू सिंह
IND vs ENG: लॉड्स में बुमराह से कई ज्यादा बेहतर है मोहम्मद सिराज का टेस्ट रिकॉर्ड, Team India के लिए अहम होगी भूमिका
बिहार में बीच सड़क लगा दिया बिजली का खंभा, वायरल वीडियो ने खोली सिस्टम की पोल
क्या वाकई लड़कियों के अलावा दूसरे मर्दों को देखते हैं लड़के, जानिए इसके पीछे की सच्चाई

Jammu-Kashmir: पुलवामा में एनकाउंटर, सेना ने इलाके को घेरा

पाकिस्तान (Pakistan) अपनी नापाक से हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के पुलवामा में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच एनकाउंटर चल रहा है.

पाकिस्तान (Pakistan) अपनी नापाक से हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के पुलवामा में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच एनकाउंटर चल रहा है.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
Encounter jammu kashmir

पुलवामा में एनकाउंटर( Photo Credit : फाइल फोटो)

पाकिस्तान (Pakistan) अपनी नापाक से हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के पुलवामा में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच एनकाउंटर चल रहा है. सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है. हालांकि, अभी तक फायरिंग चल रही है, लेकिन दोनों ओर से किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं आई है.

Advertisment

इससे पहले जम्मू-कश्मीर के नगरोटा में बन टोल प्लाजा पर आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच एनकाउंटर हुआ था. इस दौरान सुरक्षाबलों ने 4 आतंकवादियों को मार गिराया है. बताया जा रहा है कि करीब 4 आतंकवादी ट्रक के जरिए जम्मू-श्रीनगर हाईवे के रास्ते कश्मीर जाने की कोशिश कर रहे थे. इसी दौरान सुरक्षाबलों ने आतंकियो को घेर लिया और फिर मुठभेड़ शुरू हो गई. सुबह 5 बजे के आसपास यह एनकाउंटर शुरू हुआ था.

पाकिस्तानी सैनिकों ने कठुआ के सीमावर्ती इलाके में की गोलीबारी

आपको बता दें कि इससे पहले पाकिस्तानी रेंजर्स ने जम्मू कश्मीर के कठुआ जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास अग्रिम चौकियों और बस्तियों पर गोलीबारी की जिससे एक महिला घायल हो गई. अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को इस बारे में बताया. उन्होंने बताया कि पाकिस्तानी सैनिकों ने कई अग्रिम सीमा चौकियों और मनयारी, सपवाल और करोल कृष्णा इलाके में बस्तियों को निशाना बनाया, जिसके बाद बीएसएफ ने माकूल जवाब दिया.

अधिकारियों के अनुसार, सुबह तक जारी गोलीबारी के कारण मनयारी गांव में एक महिला घायल हो गई. गोलीबारी से सीमावर्ती क्षेत्र में रहने वाले बाशिंदों के बीच दहशत फैल गई. मनयारी के निवासी कुलदीप ने बताया कि हमें हर रात भारी गोलीबारी का सामना करना पड़ता है. यह गोलीबारी लगातार हो रही है. उन्होंने कहा कि दो गोले हमारे परिसर में फटे और एक महिला घायल हो गई. कुलदीप ने कहा कि गोलीबारी के कारण कई मकानों और ढांचों को नुकसान पहुंचा है

Source : News Nation Bureau

pakistan jammu-kashmir imran-khan encounter in pulwama
      
Advertisment