जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में मुठभेड़, सेना के जवानों ने दो आतंकियों को किया ढेर

Anantnag Encounter: जम्मू-कश्मीर के दो इलाकों में जारी सर्च ऑपरेशन के बीच अनंतनाग में सुरक्षा बलों ने दो आतंकियों को मार गिराया है. जबकि बांदीपोरा और श्रीनगर के खनयार इलाके में सेना के जवान अभी भी सर्च अभियान चला रहे हैं.

author-image
Suhel Khan
New Update
Anantnag Encounter 2 November

Anantnag Encounter: जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ की खबर है. बताया जा रहा है कि मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने दो आतंकियों को मार गिराया है. फिलहाल सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेर लिया और सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं. जानकारी के मुताबिक, ये मुठभेढ़ दक्षिण कश्मीर के लारनू अनंतनाग में हुई. अनंतनाग के अलावा श्रीनगर के खनयार में भी सुरक्षा बल सर्च अभियान चला रहा हैं.

Advertisment

दो इलाकों में सेना का सर्च ऑपरेशन जारी

सुरक्षा बलों को इस इलाके में लश्कर-ए-तैयबा के एक डीविजनल कमांडर समेत तीन आतंकियों की मौजूदगी की खबर मिली थी, इसके बाद सुरक्षा बलों ने शनिवार सुबह से ही इस इलाके को घेर लिया और सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया. हालांकि अभी तक आतंकियों का कोई सुराग नहीं मिला है. इसके अलावा बांदीपोरा इलाके में भी सुरक्षा बलों का तलाशी अभियान जारी है. जहां शुक्रवार शाम को आतंकियों सेना के एक कैंप पर गोलीबारी की थी. इसके बाद सुरक्षा बलों ने आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब देते हुए आतंकियों को खदेड़ दिया. लेकिन अभी तक आतंकियों की तलाश जारी है.

ये भी पढ़ें: J&K: बांदीपोरा और श्रीनगर के खानयार इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, सर्च ऑपरेशन जारी

पिछले कुछ महीनों से बड़ी आतंकियों की हलचल

बता दें कि लोकसभा चुनाव के बाद से जम्मू-कश्मीर में सीमा पार से आतंकियों की घुसपैठ बढ़ गई है. लेकिन सीमा पर मुश्तैद भारतीय जवान उनकी हर कोशिश को लगातार नाकाम कर रहे हैं. बावजूद इसके जम्मू-कश्मीर में आतंकियों ने कई बार सेना के काफिले और प्रवासी श्रमिकों को अपना निशाना बनाया है. 20 अक्टूबर को आतंकियों ने बडगाम में प्रवासी श्रमिकों के एक शिविर पर गोलीबारी की थी. जिसमें सात लोग मारे गए थे. मरने वालों में 6 प्रवासी श्रमिक तो एक स्थानीय डॉक्टर शामिल था.

ये भी पढ़ें: Free Coaching Scheme : युवाओं की लग गई लॉटरी, कोचिंग के लिए पैसा बांट रही है सरकार!

कल सेना के कैंप पर किया था हमला

बता दें कि आतंकवादियों ने कल यानी शुक्रवार की शाम बांदीपोरा इलाके में सेना के एक कैंप पर हमला किया था. इस हमले में किसी को कोई चोट नहीं लगी, लेकिन सेना के जवानों की ओर से की गई कार्रवाई के बाद आतंकवादी जान बचाकर भाग निकले थे, उसके बाद सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेर लिया था और सर्च ऑपरेशन शुरू किया. ये सर्च ऑपरेशन आज भी जारी है.

ये भी पढ़ें: लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई का अमेरिका से होगा प्रत्यर्पण, मुंबई में शुरू की गई प्रक्रिया

Anantnag Encounter anantnag encounter live Encounter in jammu kashmir Jammu kashmir Encounter Anantnag encounter news
      
Advertisment