/newsnation/media/post_attachments/images/2022/04/23/jammu-and-kashmir-news-55.jpg)
Encounter in Shopian( Photo Credit : File)
Encounter in Shopian: जम्मू-कश्मीर (Jammu & Kashmir) के शोपियां में सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस की आतंकियों के साथ मुठभेड़ की खबर सामने आ रही है, जिसमें सेना ने आतंकवादियों को घेर लिया है. जम्मू-कश्मीर पुलिस की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक, ये एनकाउंटर केपरेन इलाके में चल रहा है. जानकारी के मुताबिक, इस इलाके में आतंकियों के होने की सूचना मिलने के बाद सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कमान संभाल ली. उन्होंने पूरे इलाके की घेरेबंदी कर दी है, ताकि कोई आतंकी बचकर निकन न पाए. इस बीच एक आतंकी के मारे जाने की खबर आ रही है.
UPDATE | One member of JeM terror outfit killed, identified as Kamran Bhai alias Hanees who was active in Kulgam-Shopian area. Search is still going on: ADGP Kashmir
— ANI (@ANI) November 11, 2022
जैश का आतंकी हुआ ढेर
कश्मीर के एडीजीपी ने बताया कि इस एनकाउंटर में जैश ए मोहम्मद का आतंकी ढेर कर दिया गया है. मारे गए आतंकी की पहचान कामरान भाई उर्फ हनीस के तौर पर हुई है, जो कुलगाम-शोपियां इलाके में सक्रिय था. कामरान के मारे जाने के बाद सेना और पुलिस पूरे इलाके में सर्च अभियान चला रही हैं.
आतंकी भर्ती नेटवर्क का हुआ था भंडाफोड़
बता दें कि हाल ही में भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने मिलकर एक बड़े नेटवर्क को घाटी में ध्वस्त किया है, जिसमें आतंकवाद को नए सिरे से फैलाने की कोशिश में आतंक संगठन भर्ती अभियान चला रहा था. इस मामले में कम से कम 6 आतंकवादियों को सेना ने गिरफ्त में लिया है, जिनके पास से भारी मात्रा में असलहा-बारूद बरामद हुआ है.
HIGHLIGHTS
- सेना ने एक आतंकी को किया ढेर
- शोपियां में मुठभेड़ की खबर
- हाल ही में हुआ था आतंकियों की भर्ती गिरोह का खुलासा
Source : News Nation Bureau