जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले के द्राबगम इलाके में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ खत्म हो गई है। सेना ने ऑपरेशन में हिज्बुल कमांडर समीर टाइगर और आकिब खान को मार गिराया है।
बता दें कि समीर टाइगर पर 10 लाख का ईनाम था। टाइगर का पूरा नाम समीर अहमद भट था।
सुबह मिली जानकारी के अनुसार, इलाके में दो से तीन आतंकी छिपे होने की खबर थी। मुठभेड़ में दो जवान भी घायल हो गए।
पुलिस सूत्रों ने करीब 11.15 बजे बताया, 'घायल जवानों में एक मेजर भी शामिल है। इन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
द्राबगम गांव में आतंकवादियों के छिपे होने की गुप्त सूचना मिलने पर राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और राज्य पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन्स ग्रुप (एसओडी) की टीम ने गांव को घेर लिया।
पुलिस सूत्रों ने कहा, 'घेराबंदी कड़ी होने पर आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी की, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई।'
इलाके से आ रही रिपोर्ट में कहा गया है कि इलाके में पथराव कर रही भीड़ और सुरक्षा बलों के बीच भी संघर्ष शुरू हो गया है।
पूरे पुलवामा जिले में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं रोक दी गई हैं।
इसे भी पढ़ें: शिवसेना का PM पर हमला, नेहरू पर कसते हैं तंज और अपनाते हैं वही रास्ता
HIGHLIGHTS
- पुलवामा में आंतकी और सेना के बीच मुठभेड़ जारी
- हिजबुल मुजाहिदीन के टॉप कमांडर आतंकी समीर टाईगर ढेर
Source : News Nation Bureau