logo-image

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, कुलगाम में 3 आतंकी ढेर

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम से बड़ी खबर सामने आई है. यहां सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में तीन आतंकियों को मार गिराया है. सुरक्षाबलों के हाथ यह बड़ी सफलता मानी जा रही है. हालांकि इस मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी भी घायल हो गया है, जिसको हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है

Updated on: 29 Dec 2021, 11:58 PM

नई दिल्ली:

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम से बड़ी खबर सामने आई है. यहां सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में तीन आतंकियों को मार गिराया है. सुरक्षाबलों के हाथ यह बड़ी सफलता मानी जा रही है. हालांकि इस मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी भी घायल हो गया है, जिसको हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. जानकारी के अनुसार सुरक्षाबलों को इलाके में कुछ आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद उन्होंने पूरे इलाके की नाकाबंदी कर तलाशी अभियान चलाया. इस दौरान सुरक्षाबलों ने आतंकियों से सरेंडर करने को कहा, लेकिन उन्होंने गोलीबारी शुरू कर दी. सुरक्षाबलों ने भी जवाबी फायरिंग की, जिसमें तीन आतंकी ढेर हो गए. 

इससे पहले जम्मू एवं कश्मीर के अनंतनाग जिले में बुधवार को आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच शुरू हुई मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी घायल हो गया. पुलिस ने कहा, "अनंतनाग के नौगाम शाहाबाद दूरू इलाके में मुठभेड़ शुरू हो गई है। शुरूआती गोलीबारी में एक पुलिसकर्मी घायल हो गया और उसे अस्पताल ले जाया गया है. पुलिस और सुरक्षा बल जुटे हुए हैं."

आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशेष जानकारी के आधार पर तलाशी अभियान शुरू किया था. आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच गोलाबारी तब हुई, जब सुरक्षा बलों की एक संयुक्त टीम ने इलाके को घेर लिया था और जैसे ही वे उस स्थान पर पहुंचे, जहां आतंकवादी छिपे हुए थे, वे भारी मात्रा में गोलीबारी की चपेट में आ गए और जवाबी कार्रवाई करते हुए मुठभेड़ शुरू हो गई.