logo-image

Jammu-Kashmir में मुठभेड़, सुरक्षा बलों ने 4 आतंकवादियों को मार गिराया

जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के शोपियां में शुक्रवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हो गई है.

Updated on: 28 Aug 2020, 05:59 PM

नई दिल्‍ली:

जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के शोपियां में शुक्रवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हो गई है. इस दौरान दोनों ओर से खूब फायरिंग हुई. हालांकि, आतंकवादी फायरिंग कर मौके से फरार होने में कामयाब हो गए. इसके बाद सुरक्षा बलों ने पूरे इलाकों को घेरकर दो आतंकवादियों को मार गिराया. वहीं, जम्मू-कश्मीर पुलिस का कहना है कि सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में 4 आतंकवादियों को मार गिराया है. वहीं, एक आतंकवादी ने सुरक्षा बलों के सामने सरेंडर कर दिया है.

इंडियन आर्मी के जवानों को शोपियां जिले के किलौरा इलाके में आतंकवादियों की सूचना मिली. इस पर सुरक्षा बलों ने इलाके को घेर लिया. इस दौरान आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर फायरिंग शुरू कर दी. इस पर सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए जमकर फायरिंग की. हालांकि, मौके का फायदा उठाकर आतंकवादी फरार हो गए, लेकिन सुरक्षा बलों ने घेर कर 4 आतंकवादियों को ढेर कर दिया.

आपको बता दें कि पाकिस्तान अपनी नापाक हरकत से बाज नहीं आ रहा है. इससे पहले पाकिस्तान ने सुंदरबनी सेक्टर के जिला राजौरी के केरी बटाल क्षेत्र में गोलीबारी की थी साथ ही एलओसी के नजदीक कई मोर्टार दागे. भारतीय सेना ने जवाबी कार्रवाई करते हुए मुंहतोड़ जवाब दिया था. एक आतंकी को किया ढेर

बता दें कि पाकिस्तान आए दिन सीमा पार से संघर्ष विराम का उल्लंघन करते रहता है. पाक ऑर्मी ने जम्मू-कश्मीर के पूंछ जिले के शाहपुर, किरनी और कृष्णाघाटी सेक्टरों में संघर्ष विराम का उल्लंघन किया था. पाकिस्तानी सेना ने एलओसी के पास छोटे हथियारों से गोलीबारी करके सीजफायर का उल्लंघन किया था. भारतीय सेना (Indian Army) के जवान पाकिस्तान ऑर्मी की इस कायराना हरकत का मुंहतोड़ जवाब दिया. दरअसल पाकिस्तानी सेना सीजफायर की आड़ में भारतीय सीमारेखा में आतंकवादियों की घुसपैठ कराने की कोशिश कर रही थी, जिसे भारतीय जवानों ने नाकाम कर दिया. इस दौरान भारतीय जवानों ने एलओसी के रास्ते घुसपेठ कर रहे एक आतंकी को मौके पर ही मार गिराया, जबकि 2 आतंकी सेना की कार्यवाही में बुरी तरह से घायल हो गए.