Jammu Kashmir: पुंछ के सुरनकोट में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, एक जवान घायल, सर्च ऑपरेशन जारी

Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर के पुंछ में सोमवार देर रात सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो गई. जिसमें एक जवान घायल हो गया. फिलहाल सुरक्षा बलों ने पूरा इलाका घेर लिया है और सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.

author-image
Suhel Khan
New Update
Poonch Encounter

पुंछ में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़

Poonch Encounter: जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर से सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो गई. जिसमें एक जवान घायल हो गया. ये मुठभेड़ पुंछ जिले के सुनरकोट इलाके एक गांव में हुई. सोमवार रात से शुरू हुई इस मुठभेड़ में एक जवान घायल हो गया. घायल जवान को  अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस बारे में सेना के अधिकारियों ने मंगलवार सुबह जानकारी दी.

Advertisment

सुरक्षा बलों को इलाके में कुछ आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी. उसके बाद सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेर लिया और सर्च ऑपरेशन शुरू किया. इस  दौरान आतंकियों ने गोलियां चलाना शुरू कर दीं. सुनरकोट के लसाना गांव में सोमवार रात हुई इस गोलीबारी में एक जवान घायल हो गया. फिलहाल सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है और आतंकियों के निकलने के सभी रास्तों को बंद कर दिया है.

जंगल में सर्च ऑपरेशन जारी

गोलीबारी की इस घटना के बाद सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेरकर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया. सेना की जम्मू स्थित व्हाइट नाइट कोर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जानकारी दी कि, 'सोमवार रात सुरनकोट के लसाना में पुलिस के साथ संयुक्त अभियान के दौरान आंतकियों के खिलाफ कार्रवाई की गई.' पोस्ट में कहा गया कि इस संयुक्त कार्रवाई के दौरान अतिरिक्त जवान भी शामिल हुए. इसके बाद इलाके से आतंकवादियों को भागने से रोकने के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया गया है.

मुठभेड़ के दौरान चले 30 राउंड फायर

आतंकियों के खिलाफ चलाए गए इस सर्च ऑपरेशन के दौरान सोमवार देर चली गोलियों से जंगल थर्रा उठा. इस दौरान करीब 30 राउंड फायर हुए. गोलीबारी की इस घटना के बाद पुलिस और सीआरपीएफ के शीर्ष अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए. इसके बाद जंगलों में बड़ी संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है जो आतंकियों की तलाश कर रहे हैं.

घाटी में चलाया जा रहा ऑपरेशन ऑलआउट

बता दें कि घाटी में आतंकवादियों के सफाए के लिए भारतीय सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के जवान ऑपरेशन ऑल आउट चला रहे हैं. जो आतंकियों के खात्मे के लिए शुरू किया गया एक महत्वपूर्ण अभियान है. इसका उद्देश्य घाटी में सक्रिय आतंकवादी संगठनों को खत्म कर शांति स्थापित करना है.

jammu-kashmir Jammu kashmir Encounter Encounter in jammu kashmir Jammu Kashmir News
      
Advertisment