Jammu-Kashmir : सुरक्षाबलों और आतंकियों में मुठभेड़, एक जवान शहीद

जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) में अशांति फैलाने के लिए पाकिस्तान (Pakistan) लगातार नापाक हरकत कर रहा है. अब आतंकवादी घाटी में गैर कश्मीरी नागरिकों को अपना निशाना बना रहे हैं.

जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) में अशांति फैलाने के लिए पाकिस्तान (Pakistan) लगातार नापाक हरकत कर रहा है. अब आतंकवादी घाटी में गैर कश्मीरी नागरिकों को अपना निशाना बना रहे हैं.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
terrortst

सुरक्षाबलों और आतंकियों में मुठभेड़( Photo Credit : File Photo)

जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) में अशांति फैलाने के लिए पाकिस्तान (Pakistan) लगातार नापाक हरकत कर रहा है. अब आतंकवादी घाटी में गैर कश्मीरी नागरिकों को अपना निशाना बना रहे हैं. अनंतनाग जिले के कोकरनाग इलाके में शनिवार को सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच में मुठभेड़ (Encounter) हुई. इस दौरान दोनों ओर से खूब गोलीबारी हुई. इस एनकाउंटर में एक जवान शहीद हो गए हैं. हालांकि, सुरक्षा बलों के जवानों ने आतंकियों की तलाश के लिए सर्च अभियान शुरू कर दिया है. 

Advertisment

कोकरनाग के वतनार में आतंकियों ने अचानक से सुरक्षाबलों पर हमला कर दिया. जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों के जवानों ने आतंकियों पर फायरिंग की. हालांकि, इस गोलीबारी में सुरक्षा बल के एक जवान शहीद हो गए हैं. आतंकियों के नापाक मंसूबों को नाकाम करने के लिए सुरक्षाबलों के जवान लगातार सक्रिय है. घाटी से सुरक्षा बलों की ओर से आतंकियों का सफाया किया जा रहा है.

आपको बता दें कि इससे पहले शोपियां जिले में गुरुवार को आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच हुई मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के चार आतंकवादी मारे गए थे. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने एक ट्वीट में कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार के हवाले से कहा, शोपियां मुठभेड़ में प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के अब तक चार स्थानीय आतंकवादी मारे गए हैं.

Source : News Nation Bureau

jammu-kashmir encounter Jammu kashmir Encounter jammu kashmir police Terrorist Anantnag terror
      
Advertisment