Jammu-Kashmir : 4 जगहों पर चल रही मुठभेड़, टॉप लश्कर कमांडर अली समेत 6 आतंकी ढेर, 1 बच्चे की मौत

जम्मू एवं कश्मीर में तीन अलग-अलग मुठभेड़ों में शुक्रवार को छह आतंकवादी मारे गए व एक 12 साल के लड़के की मौत हो गई.

जम्मू एवं कश्मीर में तीन अलग-अलग मुठभेड़ों में शुक्रवार को छह आतंकवादी मारे गए व एक 12 साल के लड़के की मौत हो गई.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
Jammu-Kashmir : 4 जगहों पर चल रही मुठभेड़, टॉप लश्कर कमांडर अली समेत 6 आतंकी ढेर, 1 बच्चे की मौत

प्रतिकात्मक तस्वीर

जम्मू एवं कश्मीर में 4 अलग-अलग मुठभेड़ों में शुक्रवार को छह आतंकवादी मारे गए व एक 12 साल के लड़के की मौत हो गई. बांदीपोरा जिले के मीर मोहल्ला इलाके में दो आतंकवादी मारे गए व एक बच्चे की मौत हो गई. बच्चे को बंधक बनाया गया था. इस मुठभेड़ में लश्कर का टॉप कमांडर ढेर हो गया.

Advertisment

यह भी पढ़ें ः दिल्ली से जैश-ए-मोहम्मद का आतंकी गिरफ्तार, शॉल विक्रेता बनकर रह रहा था यहां

पुलिस ने कहा, मारे गए दो आतंकवादियों में एक लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) का कमांडर है. शोपियां जिले के इमाम साहिब इलाके में सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में दो आतंकवादियों को मार गिराया. सोपोर के वारपोरा इलाके में एक अन्य मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए. यह मुठभेड़ गुरुवार वाली जगह पर ही हुई, जिसमें दो पुलिसकर्मी घायल हो गए थे.

यह भी पढ़ें ः अलगाववादी नेता मीरवाइज उमर फारूक को किया गया नजरबंद

पुलिस ने कहा कि बांदीपोरा में मुठभेड़ समाप्त हो गई है, लेकिन दो अन्य जगहों पर मुठभेड़ अभी जारी हैं. सोपोर में सभी शैक्षिक संस्थान बंद है और एहतियात के तौर पर मोबाइल इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दी गई है.

Source : IANS

jammu-kashmir Sopore Encounter Encounter between Security forces and terrorists Shopian Encounter 6 terror piles
Advertisment