logo-image

जम्मू-कश्मीर में लगे भूकंप के झटके, मचा हड़कंप

जम्मू-कश्मीर में लगे भूकंप के झटके, मचा हड़कंप

Updated on: 11 Jan 2021, 08:12 PM

नई दिल्ली:

जम्मू-कश्मीर में सोमवार को भूकंप (Earthquake in Jammu Kashmir) के झटके महसूस किए गए हैं. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक, रात 7.32 बजे भूकंप आया है. भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.2 मापी गई है. बताया जा रहा है कि जम्मू और कश्मीर में भूकंप के तेज झटके लगे. 

हालांकि, जम्मू-कश्मीर में भूकंप के दौरान किसी प्रकार के जान माल की हानि की खबर नहीं है, लेकिन तेज झटकों की वजह से लोगों में हड़कंप मच गया. भूकंप आते ही बड़ी संख्या में लोग घरों से बाहर निकल आए. भूकंप आने के बाद प्रशासन और पुलिस महकमा भी चौकन्ना हो गया.

हिमाचल प्रदेश में लगे भूकंप के झटके

हिमाचल प्रदेश में शनिवार को भूकंप (Earthquake in Himachal Pradesh) के झटके महसूस किए गए हैं. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक, रात 8:21 बजे भूकंप आया है. भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.2 मापी गई है. बताया जा रहा है कि हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला और करेरी क्षेत्र में भूकंप के तेज झटके लगे.