Jammu-Kashmir में लगे भूकंप के झटके, मचा हड़कंप

Jammu-Kashmir में लगे भूकंप के झटके, मचा हड़कंप

Jammu-Kashmir में लगे भूकंप के झटके, मचा हड़कंप

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
गुजरात के कच्छ में भूकंप के झटके, अंजार, गांधीधाम, भचाऊ और रापर में दहशत

प्रतीकात्मक तस्वीर

जम्मू-कश्मीर में रविवार देर रात करीब 9.56 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप की रिक्टर पैमाने पर तीव्रता 3.6 मारी गई है. बताया जा रहा है कि भूकंप से लोग सहम गए और घरों से बाहर निकल गए थे. हालांकि, अभी तक किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है.  

Advertisment

बता दें कि जम्मू-कश्मीर में जहां आएदिन आतंकवादी हमले होते रहते हैं, वहीं रविवार को भूकंप आने से यहां के लोग सहम गए थे. इसी क्रम में सुबह इंडोनेशिया के उत्तर मालुकु प्रांत में भूकंप आया था. भूकंप की रिक्टर पैमाने पर तीव्रता 7.2 मापी गई. मेट्रोलॉजी एंड जियोफिजिक्स के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी है.

आईएमडी के अनुसार, उत्तराखंड के उत्तरकाशी में पिछले दिनों भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. स्थानीय लोगों ने कहा कि भूकंप आते ही लोग घरों से बाहर निकल आए. इस रिक्टर स्केल में भूकंप की तीव्रता 3.1 मापी गई थी. बता दें कि इससे पहले महाराष्ट्र के सतारा और पालघर में भूकंप आया था, जिससे लोग बुरी तरह सहम गए थे. 

weather earthquake imd jammu news earthquake in jammu kashmir Kashmir News Magnitude 3.6 Hit
      
Advertisment