
Image Source- ANI
जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में आर्मी हेडक्वार्टर पर आतंकियों के बड़े हमले के बाद रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर और आर्मी चीफ़ जनरल दलबीर सिंह सुहाग श्रीनगर पहुंचे। यहां पहुंचकर इन्होंने घायल सैनिकों से मुलाकात की और इनको दी जा रही सुविधाओं का जायज़ा लिया।
Defence Min Manohar Parrikar & Army Chief Gen Dalbir Singh visit Kashmir to review the overall security situation. pic.twitter.com/duE8IOXpTw
— ANI (@ANI_news) September 18, 2016
आपको बता दें कि इस हमले में सेना के 17 जवान शहीद हो गए और कई जवान ज़ख्मी हैं। हमले में गंभीर सभी घायल सैनिकों को हेलीकॉप्टर की मदद से श्रीनगर अस्पताल ले जाया गया।
रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर अस्पताल में पहुंचकर सभी घायल जवानों से मिले और अस्पताल प्रशासन को इन सब के लिए बेहतर सुविधा देने की बात कही।
Visited the injured Soldiers in Hospital. Given necessary instruction to provide best of medical support to them. pic.twitter.com/ZF3Al3xTnJ
— Manohar Parrikar (@manoharparrikar) September 18, 2016
इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने उरी आतंकी हमले और जम्मू-कश्मीर में मौजूदा अशांत स्थिति के बाद रविवार को अपना अमेरिका और रूस का दौरा स्थगित कर दिया।
राजनाथ सिंह ने उरी हमले के बाद सूबे की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती और राज्यपाल एनएन वोहरा से भी बात की है।
'पाकिस्तान एक आतंकी देश है, उसे पहचान कर अलग-थलग किया जाना चाहिए'
उन्होंने सुबह उरी में आतंकवादी हमले के बाद अधिकारियों से राज्य में स्थिति पर करीबी नजर बनाए रखने के निर्देश दिए थे।
Source : News Nation Bureau