जम्मू-कश्मीर में लगी पाबंदियों पर सरकार दे सकती है ढील, लेकिन...

ये ढील आंशिक होगी या पूरी तरह से दी जाएगी, इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है

author-image
Aditi Sharma
एडिट
New Update
जम्मू-कश्मीर में लगी पाबंदियों पर सरकार दे सकती है ढील, लेकिन...

जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद राज्य में जवानों की तैनाती लगातार जारी है. इसके साथ कई क्षेत्रों में धारा 144 भी लागू है. लेकिन बताया जा रहा है कि बकरीद के मौके पर राज्य में लगी पांबदियों पर ढील दी जा सकती है. दरअसल फिलहाल राज्य में सुरक्षा के लिहाज से कुछ पाबंदियां लगाई गई हैं लेकिन बताया जा रहा है कि बकरीद के मौके पर इन पाबंदियों पर ढील दी जा सकती है. हालांकि ये ढील आंशिक होगी या पूरी तरह से दी जाएगी, इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है. 

Advertisment

यह भी पढ़ें: फिर दिखी पाकिस्तान की बौखलाहट, सीमा पर की ताबड़तोड़ फायरिंग, दागे मोर्टार

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सरकार इन पाबंदियों पर ढील देने पर विचार कर रही है. हालांकि इनमें शायद जम्मू-कश्मीर के नजरबंद नेता महबूबा मुफ्ती औऱ उनर अब्दुल्ला की रिहाई शामिल न हो. मीडिया रिपोर्ट्स में अधिकारियों के हवाले से बताया गया है राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा करने के बाद ही सरकार इन नेताओं को रिहा करने पर विचार कर सकती है.

यह भी पढ़ें: दिल्ली-मुंबई समेत कई जगहों के एयरपोर्ट पर सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश, जानें क्या है वजह

वहीं दूसरी तरफ देश में आतंकी हमले का खतरा बना हुआ है. सभी एयरपोर्ट्स पर सुरक्षा व्यव्स्था बढ़ाने की एडवायजरी जारी की गई है. दरअसल इससे पहले आर्मी सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा था कि जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाने को लेकर विरोध प्रदर्शन हो सकते हैं और हालात बिगड़ सकते हैं. इतना ही नहीं आतंकवादी अपने नापाक मंसूबों को भी अंजाम दे सकते हैं. आर्मी सूत्रों को मानें तो 15 अगस्त से पहले आतंकी IED ब्लास्ट, फिदायीन हमला कर सकते हैं. जैश-ए-मोहम्मद के करीब 5 अतंकियों का एक गुट इस तरह की कार्रवाई को अंजाम देने के लिए 30-31 जुलाई को भारत में दाखिल हुआ है. 

Curfew In Kashmir jammu-kashmir Bakrid Article 370 indian-army
      
Advertisment