/newsnation/media/post_attachments/images/2017/10/07/25-crpfJAWAN.jpg)
गोलीबारी में घायल जवान (फोटो: ANI)
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में शनिवार को आतंकियों ने केन्द्रीय रिजर्व सुरक्षा बलों (सीआरपीएफ) को निशाना बनाते हुए गोलीबारी की है, जिसमें एक जवान घायल हो गया।
यह हमला उस वक्त हुआ, जब सीआरपीएफ की टीम इलाके में गश्ती लगा रही थी। हमले के बाद सुरक्षा बलों ने भी आतंकियों के ऊपर जवाबी कार्रवाई की, जिसके बाद सभी आतंकी भाग खड़े हुए।
आतंकियों के सीआरपीएफ की टीम पर हमले के बाद गोली के छल्ले बारमद किए गए। जानकारी के मुताबिक इस घटना में घायल अधिकारी खतरे से बाहर है, उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
एक अधिकारी के मुताबिक, सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है।
Jammu & Kashmir: CRPF party fired upon by a terrorist in Anantnag; one security official injured pic.twitter.com/rFPVt8txUE
— ANI (@ANI) October 7, 2017
और पढ़ें: गोधरा ट्रेन आगजनी पर सोमवार को आएगा गुजरात हाई कोर्ट का फैसला
HIGHLIGHTS
- हमले के बाद सुरक्षा बलों ने भी आतंकियों के ऊपर जवाबी कार्रवाई की, जिसके बाद सभी आतंकी भाग खड़े हुए
- इस घटना में घायल अधिकारी खतरे से बाहर है, उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया था
Source : News Nation Bureau