Advertisment

Jammu-Kashmir: अनंतनाग में आतंकवादियों की गोलीबारी में CRPF का जवान शहीद

दक्षिण कश्मीर स्थित अनंतनाग जिले के बिजबेहरा इलाके में आतंकवादियों ने सीआरपीएफ के जवानों पर गोलीबारी कर दी. इस पर सीआरपीएफ के जवानों ने जवाबी कार्रवाई की फायरिंग की.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
CRPF

आतंकवादियों की गोलीबारी में CRPF का जवान शहीद( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

पाकिस्तान में बैठे आतंकवादी लगातार जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) में मासूमों लोगों और सेना के जवानों को निशाना बना रहा है. इसी क्रम में दक्षिण कश्मीर स्थित अनंतनाग जिले के बिजबेहरा इलाके में आतंकवादियों ने सीआरपीएफ के जवानों पर गोलीबारी कर दी. इस पर सीआरपीएफ के जवानों ने जवाबी कार्रवाई की फायरिंग की. इस मुठभेड़ में सीआरपीएफ का एक जवान शहीद हो गया है.

कुपवाड़ा में हुई मुठभेड़ में दो और जवान शहीद, 5 आतंकी ढेर

बता दें कि इससे पहले जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में LoC सुरक्षाबल और और घुसपैठियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. इस मुठभेड़ में दो और जवानों के मारे जाने की खबर है. इसमें एक आर्मी ऑफिसर यानी JCO भी शामिल है. इस मुठभेड़ में 5 घुसपैठिए भी ढेर हो गए हैं. इस भीषण मुठभेड़ में इससे पहले तीन जवान भी मारे गए थे. इन पांचों जवानों की पहचान भी हो गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इनकी पहचान हिमाचल प्रदेश के सूबेदार संजीव कुमार, उत्तराखंड के हवलदार देवेंद्र सिंह, हिमाचल प्रदेश के पैरा ट्रूपर बाल कृष्ण, उत्तराखंड के पैरा ट्रूपर अमित कुमार और राजस्थान के छत्रपाल सिंह के रूप में हुई है.

कैसे शुरू हुई मुठभेड़

रिपोर्ट्स के मुताबिक आर्मी ऑफिसर राजेश कालिया ने बताया कि उत्तरी कश्मीर के केरन सेक्टर घुसपैठिए सीमा पार से घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे. हालांकि सेना ने उन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया और 5 आतंकी ढेर कर दिए. उन्होंने बताया कि खराब मौसम और ऊंची पहाड़ियों के बावजूद सेना ने घुसपैठियों को रोका और मुहंतोड़ जवाब दिया, इस दौरान गोलीबारी भी हुई.

इस मुठभेड़ में एक जवान की मौके पर ही मौत हो गई जबकि चार जवान घायल हो गए,. इनमें से दो जवानों की अस्पताल में मौत हो गई और बाकी दो जवानों की देर रात मौत हुई.

बता दें, इससे पहले जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच शनिवार को मुठभेड़ हो गई था जिसमें चार आतंकियों को मार गिराया गया. लिस सूत्रों ने बताया कि कुलगाम जिले के बटपोरा इलाके में आतंकवादियों के एक समूह की मौजूदगी के बारे में खुफिया सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस और राष्ट्रीय राइफल्स के सुरक्षा बलों ने कल देर शाम एक अभियान शुरू किया.

Source : News Nation Bureau

Anantnag crpf jawan jammu-kashmir
Advertisment
Advertisment
Advertisment