BJP ने कहा- 'गुपकर गैंग' के गठन के पीछे कांग्रेस का हाथ है, क्योंकि...

भाजपा के वरिष्ठ नेता शाहनवाज हुसैन ने रविवार को आरोप लगाया कि 'गुपकर गैंग' के गठन के पीछे कांग्रेस का हाथ है. जम्मू-कश्मीर के विशेष दर्जे की बहाली की मांग को लेकर मुख्यधारा के सात दलों ने मिलकर गुपकर घोषणापत्र गठबंधन (पीएजीडी) का गठन किया है.

भाजपा के वरिष्ठ नेता शाहनवाज हुसैन ने रविवार को आरोप लगाया कि 'गुपकर गैंग' के गठन के पीछे कांग्रेस का हाथ है. जम्मू-कश्मीर के विशेष दर्जे की बहाली की मांग को लेकर मुख्यधारा के सात दलों ने मिलकर गुपकर घोषणापत्र गठबंधन (पीएजीडी) का गठन किया है.

author-image
Deepak Pandey
New Update
shahnawaz hussain

भाजपा के वरिष्ठ नेता शाहनवाज हुसैन( Photo Credit : फाइल फोटो)

भाजपा के वरिष्ठ नेता शाहनवाज हुसैन ने रविवार को आरोप लगाया कि 'गुपकर गैंग' के गठन के पीछे कांग्रेस का हाथ है. जम्मू-कश्मीर के विशेष दर्जे की बहाली की मांग को लेकर मुख्यधारा के सात दलों ने मिलकर गुपकर घोषणापत्र गठबंधन (पीएजीडी) का गठन किया है. पीएजीडी के घटक दलों नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) पर निशाना साधते हुए हुसैन ने कहा कि दोनों दलों के नेताओं ने पिछले 70 वर्षों में जम्मू-कश्मीर के लोगों के लिए कुछ भी नहीं किया.

Advertisment

कश्मीर से जम्मू पहुंचने के बाद भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता हुसैन ने आरोप लगाया कि कांग्रेस दावा करती है कि वह गुपकर गैंग का हिस्सा नहीं है लेकिन सच्चाई यह है कि वही सिर्फ एक ऐसी पार्टी है जोकि पर्दे के पीछे है. वह कांग्रेस ही थी जिसने गुपकर गैंग के गठन की योजना बनाई और गठबंधन के सभी दल इसकी कठपुतली हैं.

हुसैन कश्मीर में जिला विकास परिषद में किस्मत आजमा रहे पार्टी उम्मीदवारों के लिए पिछले करीब 15 दिनों से प्रचार करने में जुटे हुए थे. वह सोमवार को डोडा जिले में प्रचार के लिए जा सकते हैं. हुसैन ने कहा कि हमारे प्रतिद्वंद्वी 'विकास' शब्द से काफी दूर हैं क्योंकि उन्होंने पिछले 70 वर्षों में कुछ भी नहीं किया. वे भाजपा की बढ़ती लोकप्रियता को देखकर जनता को भ्रमित कर रहे हैं.

Source : Bhasha

congress rahul gandhi jammu-kashmir PDP NC Gupkar Gang
      
Advertisment