चीन आर्मी के दो हेलीकाप्‍टर भारतीय सीमा में घुसे, 10 मिनट बाद वापस लौटे

चीन ने भारतीय सीमा का एक बार फिर से उल्‍लंघन किया है. जानकारी के अनुसार पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के दो हेलिकाप्‍टर गत 27 सितंबर को जम्मू-कश्मीर में चीन से लगे लद्दाख के ट्रिग हाइट इलाके में घुसे थे.

author-image
vinay mishra
एडिट
New Update
चीन आर्मी के दो हेलीकाप्‍टर भारतीय सीमा में घुसे, 10 मिनट बाद वापस लौटे

helicopter

चीन ने भारतीय सीमा का एक बार फिर से उल्‍लंघन किया है. जानकारी के अनुसार पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के दो हेलिकाप्‍टर गत 27 सितंबर को जम्मू-कश्मीर में चीन से लगे लद्दाख के ट्रिग हाइट इलाके में घुसे थे. यह हेलिकाप्‍टर करीब 10 मिनट तक भारतीय हवाई सीमा में रहने के बाद वापस लौट गए थे. ट्रिग हाइट भारत के लिए रणनीतिक तौर पर अहम क्षेत्र है.

Advertisment

पहले भी ऐसा कर चुका है चीन
चीन के सैनिकों ने करीब 20 दिन पहले भी भारतीय सीमा का उल्‍लघंल किया था. उस समय इन सैनिकों ने अरुणाचल की दिवांग घाटी में पहुंचकर टेंट लगाया था. भारत की आपत्ति के बाद चीनी सैनिक लौटे थे.

और पढ़ें : सिक्किम में चीन की घुसपैठ के बाद केंद्र ने की उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक

डोकलाम में आमने-सामने रही थीं दोनों देशों की सेना

जून 2016 में भारत और चीन की सेनाओं के बीच डोकलाम में तब तनाव बढ़ गया था, जब भारत ने चीनी सैनिकों को वहां सड़क बनाने से रोक दिया था. यहां 73 दिन तक भारत और चीन के सैनिक आमने-सामने रहे थे. हालांकि, बाद में कूटनीतिक रास्ते से यह विवाद सुलझा लिया गया था.

Source : News Nation Bureau

People Liberation Army China Soldiers Chinese Army Indian Border Helicopters violated Indian border
      
Advertisment