New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2018/07/06/97-Bus.jpg)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
जम्मू-कश्मीर में अमरनाथ तीर्थयात्रियों को बालटाल बेस कैंप से श्रीनगर ले जा रही बस पलटने के कारण दो लोग घायल हो गए।
जम्मू-कश्मीर में अमरनाथ तीर्थयात्रियों को बालटाल बेस कैंप से श्रीनगर ले जा रही बस पलटने के कारण दो लोग घायल हो गए। इलाज के लिए उन्हें करीब के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह दुर्घटना श्रीनगर-लेह हाईवे पर कंगन के आसपास हुई।
अधिकारियों ने बताया कि JK14C-2397 रजिस्ट्रेशन नंबर की बस अमरनाथ तीर्थयात्रियों को लेकर जा रही थी। हाई वे पर फिसलन के कारण बस पलट गई जिससे दो लोग घायल हो गए है। घायलों को तुरंत एसडीएच कंगन में भर्ती कराया गया है।
Ganderbal: Two pilgrims injured after the bus carrying Amarnath pilgrims from Baltal base camp to Srinagar skidded off the road near Kangan's Ganiwan on Srinagar-Leh highway, shifted to nearest hospital. #JammuAndKashmir pic.twitter.com/0cVGLug66Q
— ANI (@ANI) July 6, 2018
बता दें कि भूस्खलन के कारण मंगलवार तो तीन तीर्थयात्रियों की मौत हो गई थी। बता दें कि खराब मौसम की वजह से शुक्रवार को लगातार तीसरे दिन भी यात्रा स्थगित रही।
इसे भी पढ़ें: राजनाथ के कश्मीर दौरे का दूसरा दिन, बाबा बर्फानी के नहीं कर सकें दर्शन
Source : News Nation Bureau