Jammu-Kashmir: अनंतनाग में दो बसों की भिड़ंत, कई अमरनाथ यात्री घायल

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में शनिवार को दर्दनाक दुर्घटना हो गई है.

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में शनिवार को दर्दनाक दुर्घटना हो गई है.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
Jammu-Kashmir: अनंतनाग में दो बसों की भिड़ंत, कई अमरनाथ यात्री घायल

प्रतीकात्मक तस्वीर

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में शनिवार को दर्दनाक दुर्घटना हो गई है. अमरनाथ यात्रियों की बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें कई यात्रियों के घायल होने की खबर है. मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. बताया जा रहा है कि सुरक्षा बलों ने लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज चल रहा है.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः पाकिस्तान सरकार से हरी झंडी मिलते ही गुर्गों समेत हाफिज सईद होगा गिरफ्तार, जानें क्या है मामला

अनंतनाग के वानपोह क्षेत्र में दो बसों की आमने-सामने से भिड़ंत हो गई, जिसमें करीब 20 यात्री घायल हुए हैं. मौके पर राहत एवं बचाव कार्य जारी है और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हालांकि इस हादसे में अभी तक किसी की जान जाने की खबर नहीं है.

यह भी पढ़ेंः कर्नाटक: संकट में कुमारस्वामी सरकार, 11 विधायकों ने दिया इस्तीफा, कांग्रेस ने बुलाई आपात बैठक

बता दें कि बीते मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के सांबा जिला में सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत हो हुई थी और चार अन्य घायल हुए. वहीं, इससे पहले किश्तवाड़ जिले में एक भीषण सड़क दुर्घटना में 35 लोगों की मौत हो गई थी और 16 लोग घायल हुए थे. गौरतलब है कि किश्तवाड़ जा रही एक मिनी बस सिर्गवाड़ी गांव के पास खाई में गिर गई थी.

jammu-kashmir bus accident Anantnag Amarnath pilgrims injured Pilgrimage to Amarnaath
Advertisment