क्या Urvashi Rautela अगले साल करेंगी शादी? एस्ट्रोलॉजर ने एक्ट्रेस को फ्यूचर को लेकर दी ये सलाह?
'पिछले साल के खराब खाने की 6000 शिकायतें हुईं, देश में 89 प्रतिशत टिकटें ऑनलाइन बुक होती हैं', लोकसभा में बोले रेल मंत्री
Breaking News: कारगिल विजय दिवस आज, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर शहीदों को दी श्रद्धांजलि
Tim David Century: टिम डेविड की तूफानी बल्लेबाजी, महज 37 गेंदों पर जड़ दिया शतक, छक्कों की लगाई झड़ी
चेन्नई: बाल तस्करी रैकेट का भंडाफोड़, 2 बच्चों को बचाया, 3 महिलाएं भी हिरासत में
सुप्रीम कोर्ट पहुंची दिल्ली सरकार, पुराने वाहनों पर रोक के आदेश पर पुनर्विचार की मांग
सेल ने वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही में 273 प्रतिशत की शानदार वृद्धि की दर्ज
AUS vs WI Scorecard: ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच हाई स्कोरिंग मैच, 36.1 ओवर में बने 429 रन, ये टीम रही विजेता
द्रास में कारगिल विजय दिवस की स्मृति समारोह की शुरुआत, शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि

पाकिस्तान बेनकाब, जम्मू के सांबा में नार्को टेरर की बड़ी कोशिश नाकाम 

जम्मू के सांबा इंटरनेशनल बॉर्डर पर बीएसएफ ने पाकिस्तान की तरफ से नार्को टेरर को लेकर की जा रही बड़ी घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया है।

जम्मू के सांबा इंटरनेशनल बॉर्डर पर बीएसएफ ने पाकिस्तान की तरफ से नार्को टेरर को लेकर की जा रही बड़ी घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया है।

author-image
Mohit Sharma
New Update
जम्मू और कश्मीर

जम्मू और कश्मीर ( Photo Credit : FILE PIC)

जम्मू के सांबा इंटरनेशनल बॉर्डर पर बीएसएफ ने पाकिस्तान की तरफ से नार्को टेरर को लेकर की जा रही बड़ी घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया है। पाकिस्तान की तरफ से एक घुसपैठिए 8 किलो हेरोइन लेकर भारतीय सीमा में दाखिल होने की कोशिश कर रहा था और फेंसिंग के बिलकुल नजदीक तक पहुंच गया था। लेकिन बीएसएफ के जवान उसकी मूवमेंट को लागतार सर्विलेंस उपकरण HHTI के जरिए देख रहे थे। जैसे ही ये फेंसिंग के नजदीक पहुंचा तो बी एस एफ के बहादुर जवानों ने उसपर गोली चला दी। गोली लगने के बाद ये घुसपेठिया रेंगता हुआ एक बार फिर पाकिस्तान की तरफ भाग निकला। पाकिस्तान की तरफ से नार्को टेरर को लेकर की गई ये कोशिश रात 1.45 बजे की गई। 

Advertisment

बी एस एफ के मुताबिक बॉर्डर पार हो रही गतिविधियों की उन्हे लागतार जानकारी मिल रही है। देर रात भी नार्को टेरर को लेकर होने जा रही इस घुसपैठ की खबर बीएसएफ को मिली थी जिसके बात बी एस एफ की एंबुश पार्टी वहा पहले से घात लगाकर बैठी हुई थी। जैसे ही ये घुसपेठिया नजदीक पहुंचा बी एस एफ के जवानों ने कॉर्डन कर इस बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया।

खबरों के मुताबिक बॉर्डर पार बैठे आतंकी संगठन लश्कर और जैश पैसे की कमी से जूझ रहे है। पाकिस्तान ISI और सेना अब आतंकियों की हथ्यारो से लेकर दूसरी जरूरतों को पूरा करने के लिए अफगानिस्तान वाया पाकिस्तान भारतीय सीमा में पंजाब और जम्मू कश्मीर बॉर्डर दोनो जगहों से ड्रग सप्लाई की कोशिश कर रही है। लेकिन सुरक्षाबलों उनकी इन नार्को टेरर की कोशिशों को नाकाम कर रहे है।

Source : Shahnwaz Khan

Jammu and Kashmir news BSF terrorism in jammu and kashmir जम्मू और कश्मीर terrorist Infiltration jammu and kashmir terrorists illegal infiltration Samba BSF alert
      
Advertisment