जम्मू एयरपोर्ट के पास बम के उपकरण मिलने से मचा हड़कंप

जम्मू एयरपोर्ट के पास बम बनाने में इस्तेमाल किया जाने वाला सर्किट मिला है, जिससे हड़कंप मच गया.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
जम्मू एयरपोर्ट के पास बम के उपकरण मिलने से मचा हड़कंप

जम्मू एयरपोर्ट के पास मिले बम के उपकरण

जम्मू एयरपोर्ट के पास बम बनाने में इस्तेमाल किया जाने वाला सर्किट मिला है, जिससे हड़कंप मच गया. सर्किट में बैटरी सेल के साथ तार जुड़े हुए मिले थे. बम निरोधक दस्ते ने रोबो के जरिये सर्किट को अपने कब्जे में ले लिया. हालांकि, पुलिस ने किसी तरह के विस्फोटक मिलने की बात से इन्कार कर दिया है. बता दें कि पहले से ही जम्मू और एयरपोर्ट जैसे जगह में अलर्ट जारी है.

Advertisment

गौरतलब है कि पुलवामा आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के बालाकोट में आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया था. इस दौरान भारतीय वायुसेना के 12 मिराज 2000 विमान ने हवाई हमले किए थे. इसके बाद से जम्मू-कश्मीर में अलर्ट है और सेना भी आतंकवादियों से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है. इसी तहत जम्मू एयरपोर्ट के पास बम बनाने में प्रयोग किया जाने वाला सर्किट मिलने से हड़कंप मच गया. पुलिस ने विस्फोटक मिलने की बात से मना कर दिया.

Source : News Nation Bureau

bomb Pulwama Attack Pulwama Jammu airport Jammu-Kashmir Indian Airforce PM Narendra Modi
      
Advertisment