जम्मू कश्मीर के बीजेपी मंत्री का विवादित बयान, कहा लातों के भूत बातों से नहीं मानते, पत्थरबाजों को गोली मार देनी चाहिए

जम्मू-कश्मीर में कैबिनेट मंत्री और वरिष्ठ बीजेपी नेता चंद्र प्रकाश गंगा ने कहा, 'घाटी में पत्थरबाजों से निपटने के लिए गोली ही एकमात्र रास्ता है, लातों के भूत बातों से नहीं मानते. इनका इलाज जूते हैं।’

जम्मू-कश्मीर में कैबिनेट मंत्री और वरिष्ठ बीजेपी नेता चंद्र प्रकाश गंगा ने कहा, 'घाटी में पत्थरबाजों से निपटने के लिए गोली ही एकमात्र रास्ता है, लातों के भूत बातों से नहीं मानते. इनका इलाज जूते हैं।’

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
जम्मू कश्मीर के बीजेपी मंत्री का विवादित बयान, कहा लातों के भूत बातों से नहीं मानते, पत्थरबाजों को गोली मार देनी चाहिए

जम्मू कश्मीर के बीजेपी मंत्री का विवादित बयान, कहा पत्थरबाजों को गोली मार दो

जम्मू कश्मीर में बीजेपी के मंत्री ने विवादित बयान दिया है। जम्मू-कश्मीर में कैबिनेट मंत्री और वरिष्ठ बीजेपी नेता चंद्र प्रकाश गंगा ने कहा कि घाटी में पत्थरबाजों से निपटने के लिए गोली ही एकमात्र रास्ता है। 

Advertisment

चंद्र प्रकाश ने कहा, 'लातों के भूत बातों से नहीं मानते। इनका इलाज जूते हैं। जो ताकतें देश विरोधी हैं उन्हें गोली के दम पर ही रास्ते पर लाया जा सकता है।'

और पढ़ें: कश्मीर में बदतर हुए हालात, महबूबा मुफ्ती ने बुलाई कैबिनेट की आपात बैठक

चंद्र प्रकाश ने कहा, 'जो देशद्रोही हैं, वो देश में रहें या पाकिस्तान से आएं, उन्हें सिर्फ गोली से जवाब दिया जाना चाहिए। अगर वहां गोली नहीं है तो भी उन्हें सजा दी ही जानी चाहिए, उन्हें डंडों से मारना चाहिए। मेरे शब्दों को याद रखिए, क्या ऐसा करने पर वो दोबारा पत्थर फेकेंगे?'

गंगा ने सवाल पूछते हुए कहा कि, 'आखिर वो किस आजादी की बात कर रहे हैं? ऐसे लोगों को हम पप्पियां थोड़ी देंगे, गले थोड़ी लगाएंगे?'

उद्योग मंत्री ने कहा, 'शैतानी काम करने वालों को जूतों से मारना चाहिए। आपने वीडियो देखा होगा। ये वही लोग हैं जो पत्थरबाजी करते हैं। उन्हें जूतों से मारना चाहिए, यही उनका इलाज है।'

जम्मू-कश्मीर में एक वरिष्ठ मंत्री का बयान ऐसे समय आया है जब राज्य कैबिनेट ने पुलिस और सुरक्षाबलों को निर्देश दिया है कि वह अधिकतम कोशिश करे कि किसी की जान न जाए।

कश्मीर घाटी में पिछले कुछ सप्ताह से हिंसक प्रदर्शन हो रहे हैं। श्रीनगर लोकसभा उपचुनाव के लिए नौ अप्रैल को हुए मतदान के दिन भी हिंसा हुई थी जिसमे 8 लोग मारे गये थे।

और पढ़ें: जम्मू-कश्मीर में पत्थरबाज़ों से निपटने के लिये अब प्लास्टिक बुलेट का होगा इस्तेमाल

HIGHLIGHTS

  • घाटी में पत्थरबाजों से निपटने के लिए गोली ही एकमात्र रास्ता है, लातों के भूत बातों से नहीं मानते।
  • आखिर वो किस आजादी की बात कर रहे हैं? ऐसे लोगों को हम पप्पियां थोड़ी देंगे, गले थोड़ी लगाएंगे?

Source : News Nation Bureau

BJP Jammu and Kashmir BJP Minister Stone Pelters Chandra Prakash Ganga
      
Advertisment