लीपा वैली से भारत में घुसपैठ की बड़ी साजिश, लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी तैयार

Pahalgam Terror Attack : पाकिस्तान की सेना ने लीपा वैली और उसके आसपास के गांवों को सिविलियनों से खाली करवा दिया है और अब वहां केवल पाकिस्तानी सैनिक और आतंकी ही मौजूद हैं.

Pahalgam Terror Attack : पाकिस्तान की सेना ने लीपा वैली और उसके आसपास के गांवों को सिविलियनों से खाली करवा दिया है और अब वहां केवल पाकिस्तानी सैनिक और आतंकी ही मौजूद हैं.

Mohit Sharma & Rahul Dabas
New Update
Lashkar-e-Taiba terrorists

Lashkar-e-Taiba terrorists Photograph: (Social Media)

पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान की ओर से आतंक फैलाने की नापाक कोशिशें थमने का नाम नहीं ले रहीं. खुफिया सूत्रों के हवाले से खबर है कि पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) की लीपा वैली से लश्कर-ए-तैयबा के आतंकियों की एक बड़ी खेप को भारत में घुसपैठ के लिए तैयार किया जा रहा है.

हर एक में चार-चार आतंकी शामिल

Advertisment

सूत्रों के मुताबिक, लीपा वैली में करीब चार आतंकी ग्रुप, हर एक में चार-चार आतंकी शामिल हैं, घुसपैठ के लिए पूरी तरह तैयार हैं. यही नहीं, पाकिस्तान की सेना ने लीपा वैली और उसके आसपास के गांवों को सिविलियनों से खाली करवा दिया है और अब वहां केवल पाकिस्तानी सैनिक और आतंकी ही मौजूद हैं.

लगातार हो रही है फायरिंग:

पहलगाम हमले के बाद से कुपवाड़ा के नौगाम सेक्टर में पांच बार फायरिंग की जा चुकी है. आखिरी फायरिंग शनिवार को हुई. सुरक्षा एजेंसियों का कहना है कि यह फायरिंग दरअसल पाकिस्तानी सेना की ओर से की जा रही एक साजिश है, जिससे आतंकियों को कवर मिल सके और वे भारतीय सीमा में घुसपैठ कर सकें.

लीपा वैली में लश्कर का गढ़:

खुफिया रिपोर्टों के अनुसार, लीपा वैली लश्कर-ए-तैयबा का प्रमुख अड्डा है. यहां हाफिज सईद भी पहले आ चुका है. इस इलाके में हटिया, गबडौरी और मंडाकुली जैसे लांचिंग पैड्स सक्रिय हैं, जहां से आतंकी भारत में भेजे जाते हैं

lashkar e Taiba terrorists Pahalgam Terror Attack Kashmir Pahalgam Terror Attack
Advertisment