वोटिंग राइट पर ऑल पार्टी मीटिंग के खिलाफ बजरंग दल का जम्मू में प्रदर्शन 

कश्मीर में आज हो रही ऑल पार्टी मीटिंग का जम्मू में बजरंग दल ने विरोध किया है। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं आज विरोध स्वरूप सड़को पर उतर आए और उन्होंने मीटिंग में शामिल हों रहे सभी दलों के खिलाफ जम कर नारेबाजी की।

author-image
Mohit Sharma
New Update
Bajrang Dal

Bajrang Dal( Photo Credit : सांकेतिक ​तस्वीर)

कश्मीर में आज हो रही ऑल पार्टी मीटिंग का जम्मू में बजरंग दल ने विरोध किया है। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं आज विरोध स्वरूप सड़को पर उतर आए और उन्होंने मीटिंग में शामिल हों रहे सभी दलों के खिलाफ जम कर नारेबाजी की। इस मौके पर संदेश देने के लिए ऑल पार्टी मीटिंग में शामिल होने जा रहे दलों का पुतला भी जलाया गया। बजरंग दल ने कहा की उनका ये प्रदर्शन नेशनल कांफ्रेंस के साथ उन सभी दलों के खिलाफ है जो आज होने वाली मीटिंग में शामिल हो रहे है। बजरंग दल ने कहा है जो गुपकार गैंग मीटिंग कर रहा है उसे देश में गद्दारो का टोला कहा जाता है। ये वो गदार है जो हमेशा पाकिस्तान और चीन के फेवर में बोलते रहे है और हमेशा देश को भड़काने का काम करते आए है। पूरे देश में नॉन लोकल वोट देते आए है किसी पर कोई पाबंदी नहीं है। यहां सिर्फ अफवाह फैलाकर लोगो को गुमराह करने का काम किया जा रहा है। 

Advertisment

वही बात करे तो आज कश्मीर में हों रही ऑल पार्टी मीटिंग में कांग्रेस और शिव सेना भी शामिल हो रहे है। बीजेपी जम्मू में इस मीटिंग को काउंटर करने के लिए अपनी मीटिंग भी कर रही है। इस मुद्दे पर दूसरी तरफ इलेक्शन कमिशन पहले ही सफाई दे चुका है की जो नियम पूरे देश में लागू है वो ही नियम धारा 370 जाने के बाद जम्मू कश्मीर में लागू हुए है।

Source : Shahnwaz Khan

Bajrang Dal workers Bajrang Dal Bajrang Dal Activist people of Bajrang Dal Bajrang Dal protest ऑल पार्टी मीटिंग All Party Meeting
      
Advertisment