मंत्रिमंडल में फेरबदल से नाराज़ पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के वरिष्ठ नेता बशरत बुखारी ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती के मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया। हाल ही में मंत्रिमंडल में हुए फेरबदल में उऩका विभाग बदल दिया गया था।
फेरबदल के दौरान मुख्यमंत्री महबूबा ने शुक्रवार को अलताफ बुखारी को दोबारा मंत्रिमंडल में शामिल कर लिया, जो अमीर कादल विधानसभा से विधायक हैं।
अलताफ को मंत्रिमंडल में शामिल कर उन्हें शिक्षा, जबकि बशरत का विभाग बदलकर उन्हें बागवानी की जिम्मेदारी दे दी गई।
इससे पहले, बसरत बुखारी के पास राहत, पुनर्वास तथा राजस्व विभाग था।राहत, पुनर्वास तथा राजस्व विभाग ए.आर.वीरी को दे दिया गया, जिनके पास पहले लोक निर्माण विभाग था।
ये भी पढ़ें: CRPF ने कहा, कश्मीर में लोगों पर आतंकियों को भगाने का रहता है दबाव
बशरत बुखारी ने पुष्टि की है कि उन्होंने अपना इस्तीफा मुख्यमंत्री को भेज दिया है, जिसमें इस्तीफे का कारण भी बताया गया है।
बशरत बुखारी उत्तर कश्मीर के संगरामा विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं।
उनका इस्तीफा मंजूर किया गया है या नहीं, इस बारे में मुख्यमंत्री कार्यालय से कोई खबर नहीं मिली है।
ये भी पढ़ें: Video: सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत का गुस्सा फूटा, बोले- आतंकियों का समर्थन करने वाले देशद्रोही, उनके साथ वैसे ही निपटेंगे
Source : News Nation Bureau